Tata IPL 2023: चेनई ने हासिल की आसान जीत
Apr 22, 2023, 08:21 IST
CSK VS SRH: Tata IPL 2023 के 70 मे से 29 मैच खेले जा चुके हैं। अभी तक ये हिसाब लगाना मुश्किल है प्लेआफ मे कौनसी टीमें जाने वाली हैं। एक दो टीम को छोड़कर सभी टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इस बार का Tata IPL बड़ा ही मजेदार होने वाला है। अभी सफर बहुत लंबा है। आधे से ज्यादा मैच खेले जाने बाकी हैं। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: कल Tata IPL 2023 की 29 वां मैच CSK VS SRH के बीच खेला गया। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी( Captain Mahendra Singh Dhoni)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। और कप्तान का ये फैशला सही साबित हुआ। CSK ने SRH को 134 रनों पर ही रोक दिया। SRH की और से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका। अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाए। 135 रनों का पिछाा करने उतरी CSK की शुरूआत अच्छी रही दोनों ही ओपनर ने अच्छा खेल दिखाया। Read Also: Jan Dhan Account Holders : जन धन खाताधारकों की हुई बल्ले बल्ले, खाते में आएंगे इतने पैसे CSK ने अपना पहला विकेट रन आउट के रूप में खोया। CSK की और से बल्लेबाजी थोड़ी धीमी जरूर की गई, लेकिन जीत के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था। CSK ने 135 रन के स्कोर को आसानी से चेज कर लिया। CSK ने 8 गेंदों के रहते 7 विकेट से बड़ी ही आसानी से इस मैच को जीत लिया। CSK लगातार अच्छी फॉम से गुजर रहा है। CSK की और से डेवेन कोनवे ने नॉट आउट 77 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बात करें दोनो ही टीमों की गेंदबाजी की तो CSK की और से रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। Read Also: Reliance Industries Limited: 1/n रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और Q4 यानि चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए SRH की और से मयंक मारकंडे को ही सफलता मिल सकी। मयंक ने 2 विकेट लिए। CSKऔर SRH के बीच ये लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच मे इतना दमखम देखने को नही मिला। जैसा Tata IPL 2023 के पिछले कुछ मैचों से चल रहा था।