{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023:आरसीबी ने राजस्थान को दी मात

 
RCB VS RR: Tata IPL 2023 में मजा डबल होता जा रहा है जो टीमें उपर की और जा रही थी वो निचे आ रही हैं। पवांईट टेबल में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL  2023 Latest Update: आज खेला गया Tata IPL 2023 का 32 वां मुकाबला RCB VS RR के बीच। बड़ा ही मजेदार मुकाबला रहा।RR ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।   RCB की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही। पहले 2 विकेट जल्द ही गंवा दिए। लेकिन मैक्सवल और फाफ डूप्लेसी( Faf Du Plessis)की जोड़ी ने 70 गेंदों में 127 रन जोड़े। Read Also: Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है RCB ने 20 ओवर में RR के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा। RCB की और से ग्लेन मैक्सवल( Glenn Maxwell)ने 77 रन और डूप्लेसी ने 62 रन बनाए। 190 रनों का पिछा करने उतरी RR जास बटलर के रूप में पहला विकेट जल्दी खो दिया। मिडल ओडर ने RR की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की।   लेकिन 2-3 विकेट जल्दी ही गंवाने के बाद RCB ने RR को संभलने का मौका नहीं दिया। RR को 3 ओवर में 16 की औसत से रन बनाने थे। RCB ने 7 रनों से अंतिम ओवर में मैच जीत लिया। RR क और से देवदत पडिकल ने 52 रन टीम के लिए सर्वाधिक रन जोड़े। Read Also: Vaastu Shaastra: अगर घर के बाहर रखी हैं ये चीजें तो तुरंत हटा दो वरना हो सकते हैं कंगाल! बात करें दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की तो RR की और से टरेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। RCB की और से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। डेविड विली और मोहम्मद सिराज ने 1.1 विकेट लिए।