{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: आरसीबी को हराकर कोलकाता की आईपीएल में वापसी

 
RCB VS KKR: Tata IPL 2023 बड़ा ही अच्छा जा रहा है। इस बार सारी ही टीमें उलटफेर करती नजर आई हैं। कई मैच तो ऐसे रहे, जिनके जीतने पर खुद टीम को भी अभी तक विश्वास नहीं होगा। लगातार कई मैच ऐसे रहे जिनका फैसला 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ। कभी मैच उस और जाता तो कभी उस तरफ। देखने वालों को हिसाब लगाना मुश्किल हो रहा था,   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: अब तक Tata IPL 2023 के 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल 36 वां मुकाबला RCB VS KKR के बीच खेला गया । RCB ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन कप्तान फाफ डूप्लेसी( Faf Du Plessis)का ये निर्णय टीम के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ।   KKR के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और RCB के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा। जशन राय की KKR में वापसी से टीम को मजबूती मिली है। KKR की और से Jason Roy ने 56 रन बनाए और कप्तान Nitish Rana ने 48 रन टीम के लिए जोड़े। Read Also: Delhi News : भारत में पुल के ऊपर हवाई जहाज की होगी पार्किंग! 201 रनों के बड़े लक्ष्य का पिछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी रही कप्तान फाफ डूप्लेसी और Virat Kohli ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद टीम का मूवमेंटम टूट गया। इसके बाद King Kohli और महिपाल लोमरोर ने अच्छे शाट लगाए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।   लेकिन फिर वही हुआ जो पावरप्ले में हुआ था। पहले महिपाल और फिर कोहली का विकेट चला गया। इसके बाद RCB को वापसी करना मुश्किल हो गया। बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने RCB की नइया को पार लगाने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नही हो सके। Read Also: Sweden Latest News : स्वीडन ने लॉन्च किया रॉकेट, गलती से गिरा इस देश में RCB 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी। KKR ने इस मुकाबले को 21 रन से जीत लिया। RCB की और से Virat Kohli ने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रन बनाए।   बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो KKR की और से Varun ChaKarvarthy ने 3 और Andre Russell ने 2 विकेट चटकाए। RCB की और से Wanindu Hasaranga और वयस्क विजय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।