{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: राजस्थान ने दूसरी बार हराया चेनई को

 
CSK VS RR: Tata IPL 2023 में हो क्या रहा है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा। जो टीम कमजोर दिख रही हैं, वो अचानक से वापसी कर फार्म में चल रही टीमों को हराकर प्वाइंट टेबल मे फैर बदल कर रही हैं। परसों RCB और KKR के मैच में भी यही हुआ। KKR ने RCB को हराया। और ऐसा ही कुछ कल हुआ। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: कल Tata IPL 2023 का 37 वां मुकाबला CSK VS RR के बीच खेला गया। RR ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। RR ने अपना पहला विकेट जास बटलर के रूप में जल्दी ही गंवा दिया। लेकिन Yashasvi Jaiswal ने पारी को संभालते हुए 43 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को पटरी पर ले आए। इसके बाद लगातार 2 विकेट गिरने से RR का रन रेट थोड़ा धीमा जरूर पड़ा Read Also: Health Tips: हार्ट के मरीज जरूर करें इस चीज का सेवन  लेकिन Dhruv Jurel और देवदत पडिकल की जोड़ी ने अंतिम 2ओवर मे 38 रन लगाकर RR के स्कोर को 202 पर पहुंचा दिया। 202 का पिछा करने उतरी CSK ने पहला विकेट अपने इन फार्म बल्लेबाज डवेन कौनवे के रूप में खो दिया। RutuRaj Gaikwad ने 47 रनों की अच्छी पारी खेलते हुए CSK को जीत की और बढ़ाया, लेकिन आर अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका कर CSK की मुश्किल में इजाफा कर दिया। Read Also: Haryana Bus Stand : हरियाणा के 4 जिलों में करोड़ों रूपये की लागत से बनने जा रहे नए बस स्टैंड इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और मोइन अली की जोड़ी ने कुछ अच्छे शाट लगाए। ऐसा लग रहा था की CSK जीत की और बढ़ रहा है, लेकिन एडम जांपा ने मोइन अली का विकेट लेकर RR की जीत आसान करदी । CSK 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। RR इस मैच को 32 रनों से जीत लिया। कैसी रही दोनों टीमों की गेंदबाजी CSK की और से तुषार देशपांडे ने 2 और महेश थिकशाना और रवींद्र जडेजा ने 1-1विकेट लिए। RR की और से एडम जांपा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए।