{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: लखनऊ के बल्लेबाजों का तुफान, पंजाब के गेंदबाजों को उड़ा ले गया

 
LSG VS PBKS : Tata IPL 2023 में प्लेआफ में जगह बनाने के लिए टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। कल Tata IPL 2023 का 38 वां मुकाबला LSG VS PBKS खेला गया। कल का मुकाबला बेहत रोमांचित रहा। दोनों ही टीमों की और से चोंकों और छक्कों की बारीश देखने को मिले। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो): अब तक का Tata IPL 2023 में सबसे हाई स्कोर देखने को मिला। कल का मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। गेंदबाजों की एक ना चली। पहले LSG ने स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया और फिर PBKS ने स्कोर 200 के पार किया। PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका ये फैशला कुछ खास नहीं रहा। LSG के बल्लेबाजों ने PBKS के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। Read Also: Health Tips: चाय के साथ कभी नां करें इन चीजों का सेवन, हो सकती है सेहत खराब LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य PBKS के सामने रखा। LSG की और से मार्कस स्टोइनिस ने 74, काइल मेयर 54 और निकोलस पूरण ने 45 रन बनाए। 257 रनों का पिछा करने उतरी PBKS की शुरूआत कुछ सही नहीं रही और अपने पहले 2 विकेट जल्दी ही खो दिए। लेकिन आगे आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और टीम के स्कोर को 200 रनों के पार लगा दिया। लेकिनLSG ने स्कोर इतना बड़ा खड़ा किया था कि 200 रन बनाने के बाद भी PBKS 56 रनों से हार गया।   LSG की और से बनाया गया स्कोर अब तक का Tata IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर था। PBKS की और से अथर्व तैदे ने टीम के लिए सर्वाधिक 66 रन बनाए। Read Also: Haryana News: हरियाणा में नहीं होगी रोजगार की कमी, निवेश करने जा रही ये बड़ी कंपनी! बात करें दोनों ही टीमों की गेदबाजी की तो LSG की और से यश ठाकुर ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए। PBKS की और से कगिसो रबादा ने सवार्धिक 2 विकेट टीम के लिए लिए।