{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: कोलकाता को हराकर गुजरात का विजय रथ जारी

 
GT VS KKR: Tata IPL 2023 में ये हिसाब लगाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है कौनसी टीम फार्म में है। पिछल्ले मैच में KKR ने RCB के खिलाफ 200 रन बनाए थे और मैच जीत लिया था। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो): लेकिन आज के मैच में KKR कुछ खास नहीं कर पाई। आज Tata IPL 2023 का 39 वां मैच GT VS KKR खेला गया। मैच 3.30 पर शुरू हुआ। GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR के बल्लेबाज ने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन टीम का स्कोर 20 ओवर में 179 रनों तक ही पहुंच सका। KKR की और से रहमानउल्ला गुरबाज ने 39 गेंदों में 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली। Read Also: DM,ADM,Tehsildar,SDM जानें किसके पास है ज्यादा पावर और कितनी है इन सब की सैलरी रसल ने भी टीम के लिए 34 रन जोड़े। 179 रनों का पीछा करने उतरी GT ने 179 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। GT की और से ओपनर ने अच्छी शुरूआत दिलाई। शुभमन गिल ने 49 रन टीम के लिए बतौर ओपनर जोडे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर(Vijay Shankar) 24 गेंद में 51 और डेविड मिलर के 18 गेंदों में 34 रनों बनाकर नाट आउट रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर GT को 17.5 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी। Read Also: Haryana Electricity Department : हरियाणा बिजली विभाग में बिना परीक्षा नौकरी लेने का मौका दे रही सरकार! बात करें दोनो ही टीमों की गेंदबाजी की तो GT की और से मोहम्मद शमी ने 3 और नूर अहमद, जैशुआ लिटल ने 2,2 विकेट लिए। KKR की और से 3 गेदबाजों ने 1-1-1 विकेट लिए। GT इस जीत के साथ Tata IPL 2023 प्वाइंट टेबल में प्रथम 3 मेंं बना हुआ है।