{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: हैदराबाद की दिल्ली पर शानदार जीत

 
DC VS SRH : IPL 2023 सभी टीमें प्लेआफ में जाने के लिए कड़ी मसकत कर रही हैं। कुछ टीमें इससे बाहर जाने की कगार पर खड़ी हैं। कल शाम 7.30 PM पर शुरू हुआ DC VS SRH के बीच TATA IPL 2023 का 40 वां मुकाबला। Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update(नई दिल्ली):SRH ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SRH की शुरुआत अच्छी रही और पावर प्ले में टीम के लिए अच्छे रन जोड़े। SRH के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए SRH के स्कोर को 196 तक पहुंचा दिया। SRH की और से अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदो में 67 और हैनरी कलाशन ने नाट आउट 27 गेंदो में 53* रन बनाए। Read Also: Tata IPL 2023: कोलकाता को हराकर गुजरात का विजय रथ जारी 197 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी DC ने पहला विकेट जीरो के स्कोर पर कप्तान डेविड वार्नर के रूप में खो दिया। इसके बाद फिल साल्ट का साथ देने आए मिशेल मार्स की जोड़ी ने DC की रन रेट को 10 के पार पहुंचा दिया। DC आसानी से जीत की और बढ़ रही थी। लेकिन अचानक से उनको किसी की नजर लग गई। पहले 59 रन बनाकर 13 वें ओवर में साल्ट आउट हो गए, इसके बाद अगले और में 63 रन पर मार्स आउट हो गए। इसके बाद आगे आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। अक्षर पटेल ने कहा आते ही कई अच्छे शाट लगाए और 14 गेंदों में 30 रन बनाए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। Read Also: DM,ADM,Tehsildar,SDM जानें किसके पास है ज्यादा पावर और कितनी है इन सब की सैलरी यदि अक्षर पटेल कुछ देर पहले बल्लेबाजी करने आते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन फिलहाल SRH ने इस मैच को 9 रन से जीत लिया। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो DC की और से Mitchell Marsh ने टीम के लिए सर्वाधिक 4 विकेट झटके, वहीं दूसरी और SRH की और से मयंक मारकंडे ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। कल के मैच में Mitchell Marsh Player Of The Match रहे।