{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: पंजाब ने पार कर 200 का स्कोर चेनई को दी मात

 
CSK VS PBKS: IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहला IPL का खिताब RR ने शेन वार्न की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से साल 2023 में TATA IPL की शुरुआत हो चुकी है। CSK VS PBKS IPL का 999 वां मुकाबला 3.30 मिनट पर शुरू हुआ और 1000 वां मुकाबला MI VS RR के बीच 7.30 PM पर शुरू होगा।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो):आज TATA IPL 2023 का 41 वां मुकाबला CSK VS PBKS के बीच शुरू हो चुका है। CSK ने टास जीता और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और कप्तान का ये फैसला सही भी साबित हुआ। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 200 रन और PBKS के लिए लक्ष्य रखा 201 रनों का। महेंद्र सिंह धोनी ने लगाए सैम करन को 2 गेंदों में 2 छक्के। धोनी 2 गेंदों के रहते बल्लेबाजी करने उतरे और 2 छक्के लगाकर, स्टेडियम में खलबली मचा दी। Read Also: Shri Parshuram Birth Anniversary : 6 मई को महेंद्रगढ़ में मनाया जाएगा भगवान श्री परशुराम का भव्य जन्मोत्सव CSK की और से डेविन कौनवे नाट आउट 92* रनों की पारी खेली।201 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी PBKSके शुरूआत अच्छी रही और दोनों ही ओपनर की और से अर्धशतकिय साझेदारी हुई। PBKS ने अपना पहला विकेट 5 वें ओवर में कप्तान शिखर धवन के रूप में गंवाया।   इसके बाद PBKS की और से 2 विकेट जल्दी ही चले गए। अब टीम की बागडोर थी लियम लिविंगसटन और सैम करन के हाथ में Livingston ने बनाए 24 गेंदों में 40 और सैम करन ने 20 में 29।   इसके बाद PBKS को चाहिए थे 10 की रन रेट से 3 ओवर में 31 रन, पंजाब के हाथ में थे 5 विकेट। मैच गया 20 वें ओवर की अंतिम गेंद तक, आखिर ओवर में रन चाहिए थे 9 सिकंदर रजा(Sikandar Raza) ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर PBKS को जीत दिला दी। Read Also: Logistics Hub :  लॉजिस्टिक हब बनने पर निजामपुर की होगी कायाकल्प PBKS की और से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो CSK की और से तुषार देशपांडे ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाएं। PBKS की और से तीन गेंदबाजों ने 1-1-1 विकेट लिए।