{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023: बेंगलूर के गेंदबाज रहे लखनऊ पर हावी

 
RCB VS LSG: Tata IPL 2023 मे प्ले आफ की दौड़ जारी है। अभी ये कहना मुश्किल हो रहा है कि कौनसी टीमें अपनी जगह पक्की करेंगी। बड़े उलट फेर देखने को मिल रहे हैं। कल का मैच भी कुछ ऐसा ही रहा। कल का दिन रहा गेंदबाजोंके नाम। Dainik Haryana News: #IPL2023 Latest Update(ब्यूरो): कल Tata IPL 2023 का 43 वां मुकाबला खेला गया RCB VS LSG के बीच। RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। RCB की शुरुआत अच्छी रही लेकिन थोड़ी धीमी रही। RCB ने अपना पहला विकेट Virat Kohli के रूप में 62 के स्कोर पर खोया। इसके बाद विकटों की मानो झड़ी सी लग गई। RCB एक के बाद एक विकेट गंवाता चली गई और 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बालों में लगाया कुछ ऐसा, जिसे देखने वाले बोले ये कैसा फैशन है। RCB की और से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सर्वाधिक 40 गेंदो में 44 रन बनाए। 127 रनों का पिछा करने उतरी LSG की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और पहला विकेट जीरो के स्कोर पर तुफानी बल्लेबाज कायल मेयरस का गंवा दिया। जैसा हाल पहली पारी में RCB का हुआ था वैसा ही कुछ LSG की पारी में भी देखने को मिला। प्लेयर आया और गया LSG की और से यही लगा रहा। कप्तान के एल राहुल चोटिल होने की वजह से खेलने आए तो तब तक देर हो चुकी थी। 11 विकेट के लिए कप्तान खेलने आए। LSG पहले भी GT के खिलाफ 121 रनों का पिछा करते हुए हारा था और इस बार भी RCB के खिलाफ 126 रनों का पिछा करते हुए 20 ओवर में 108 रन ही बना सकी। RCB ने इस मैच को 18 रनों से जीत लिया। Read Also: Land Registry : महज 100 रूपये में हो रही जमीन की रजिस्ट्री ये मैच दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के नाम रहा। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की LSG की और से नवीन उल-हक ने 3 और रवि विश्नोई,अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए। RCB की और से जॉश हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।