{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL 2023 अंक तालिका में बड़ा उलट फेर

 
IPL 2023 : PBKS ने GT के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा। PBKS की और से मैट शार्ट ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। 154 रनों का पिछा करने उतरी GT के ओपनर शुभमन गिल और शाह ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन मैच में रोमांच बना रहा। जैसा पिछले कुछ मैचों से चल रहा है वैसा ही खेल कल भी देखने को मिला। Dainik Haryana News : Tata IPL 2023 Latest Update (नई दिल्ली) : TATA IPL 2023 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। हर एक मैच 20 ओवर की अंतिम गेंद तक जा रहा है। पिछले कुछ मैचों से दर्शक हर एक मैच का आनंद ले रहे हैं। 20 वे ओवर की अंतिम गेंद पर मैच का फैसला हो रहा है। लास्ट गेंद पर पता चलता की कौनसी टीम जीती है। यही तो रोमांच TATA IPL 2023 में बना हुआ है। चाहे वो Low स्कोरिंग मैच हो यां High जा अंतिम गेंद तक रहा है। कल PBKS VS GT के बीच TATA IPL 2023 का 18 वां मैच खेला गया GT ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया। जिसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने पारी को संभाला लेकिन पारी को वो गती नही दे सके। READ ALSO : Haryana News: पुलिस के जाली आईडी कार्ड पर यात्रा कर रहा युवक फ्लाइंग के हथे चढ़ा PBKS ने GT के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा। PBKS की और से मैट शार्ट ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। 154 रनों का पिछा करने उतरी GT के ओपनर शुभमन गिल और शाह ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन मैच में रोमांच बना रहा। जैसा पिछले कुछ मैचों से चल रहा है वैसा ही खेल कल भी देखने को मिला। READ MORE : Haryana News: पुलिस के जाली आईडी कार्ड पर यात्रा कर रहा युवक फ्लाइंग के हथे चढ़ा मैच लास्ट गेंद तक गया। GT ने ये मैच 6 विकटो से अपने नाम किया। GT की और Shubman Gill ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो PBKS की और से सैम करन तथा Arshdeep Singh ने 1-1 विकेट लिए। तथा GT की और Mohit Sharma ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।