{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata IPL History: आईपीएल मे अब तक पहले ओवर मे सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले गेंदबाज, टाटा आईपीएल 2023 मे किस के सिर पर सजी है रनों वाली ऑरेंज कैप

 
IPL Update: IPL का हिस्सा शुरू से लेकर अब तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहा है। IPL मे ये खिलाड़ी अपना दम खम दिखाते नजर आते हैं। आए साल IPL का आयोजन किया जाता है।   Dainik Haryana News:#Tata IPL 2023:सभी टीमों के बेहतरिन खिलाड़ी इसका हिस्सा रहते हैं। बहुत सी युवा प्रितिभा देखने को मिलती है। क्रिकेट मे युवाओं के लिए IPL किसी वरदान से कम नही है। आज हम IPLसे जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताने जा रहे हैं।

शुरूआत से लेकर अब तक किन गेंदबाजों ने पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटके हैं(Which bowlers have taken the most wickets in the first over since inception?

Read Also: Tata IPL 2023: लंबे समय बाद दिल्ली की वापसी 10. न्युजीलैंड़ के टीम साउथी पहले ओवर मे 10 विकेट चटका चुके हैं। 9.भारत के आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के नाम पहले ओवर मे 10 विकेट हैं। 8. साउथ अर्फीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 7 CSK  के दीपक चहर पहले ओवर मे 11 विकेट ले चुके हैं।   6.MI के लसिथ मलिंगा IPL के दौरान 12 विकेट पहले ओवर मे ले चुके हैं। 5. संदीप शर्मा भी पिछे नही हैं वो भी पहले ओवर मे 13 विकेट ले चुके हैं। 4.भारत के धाकड़ गेंदबाज जाहिर खान के नाम पहले ओवर मे 14 विकेट हैं। Read Also: Tata IPL 2023: आरसीबी ने दिखाया पंजाब को हार का रास्ता 3. भारत के ही स्विंग के बादशाह प्रवीण कुमार के नाम 15 विकेटें हैं पहले ओवर मे। 2.न्युजीलैंड़ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम पहले ओवर मे 21 विकेट हैं। 1. पहले नंबर पर हैं 24 विकेट लेकर SRH  के भुवनेश्वर कुमार

Tata IPL2023  मे किसके सिर पर सजी है ज्यादा रनों वाली ऑरेंज कैप(Tata IPL 2023 Who has the orange cap on his head with the most runs?

5. KKR के वेंकटेश अयय्र 6 मैचों मे 234 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं। 4. RR के जोस बटलर 6 मैचों मे 244 रन बनाकर चौथे नंबर पर बने हैं। Read Also: Tata IPL 2023: किन बल्लेबाजों ने लगाए Tata IPL 2023 में अधिक छक्के, और अब तक IPL के इतिहास में किन आलराउंडर खिलाड़ियों नें 50 विकेट तथा 2 हजार रन बनाए हैं 3. RCB के विराट कोहली(Virat Kohli) इस दौड़ मे 6 मैचों मे 279 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। 2. DC के कप्तान डेविड वार्नर 6 मैचों मे 285 रन बना चुके हैं। 1. RCB के कप्तान फॉफ डूप्लेसी 6 मैचों मे 343 रन बनाकर ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए हैं।