Team India In World Cup 2023: कोहली, गिल, सूर्या और खुद कप्तान ने की गेंदबाजी, रोहित ने बाताई इसकी वजह
Nov 13, 2023, 17:51 IST
World Cup 2023: अगर एक नजर आप 2011 की विश्व विश्व कप जीतने वाली टीम (Team India In World Cup 2023) पर डालें तो सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर सकते थे, वीरेंद्र सहवाग गेंदबाजी कर सकते थे, युवराज, सुरेश रैना, गेंदबाजी करते थे। गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली को छोड़ सभी गेंदबाजी कर सकते थे। Dainik Haryana News: Rohit Sharma Team India Captain (चंडीगढ़): इस बार 2023 की टीम में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा को छोड़ और कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता। हार्दीक पांड्या चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए जो अच्छी फार्म में नजर आ रहे थे। गेंद से भी और बल्ले से भी।