{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Team India Player Update: रवींद्र जडेजा 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक 16 विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं

 
Ravinder Jadeja: रवींद्र जडेजा 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक 16 विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। जडेजा ने 9 मैच में सिर्फ 3.97 की इकोनॉमी के साथ 16 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने पंजा भी खोला था। Dainik Haryana News: Rohit Sharma(नई दिल्ली): बल्लेबाजी का रवींद्र जडेजा को मौका कम मिला है, लेकिन तेज गति से 111 रन जड़ चुके हैं। रवींद्र जडेजा शुरू से ही ICC टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे और फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे थे। 2015 वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा के हाथ 9 सफलता लगी थी। 2019 वर्ल्ड कप का जो सेमीफाइनल भारत न्यूजीलैंड से हार गया था, उसमें रवींद्र जडेजा ने 59 गेंद पर 77* जड़े थे। सेमीफाइनल में गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर सिर्फ 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। Read Also; Maruti Suzuki EV : मारूति लॉन्च करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इतनी होगी कीमत Rohit Sharma-न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने कहा, इस टीम की खूबसूरती ये है कि जब हमने 1983 विश्व कप जीता था तब हम पैदा भी नहीं हुए थे। जब हम 2011 में जीते थे तो उनमें से आधे नहीं खेल रहे थे। मैं उन्हें इस बारे में बात करते नहीं देखता कि हमने पिछले वर्ल्डकप कैसे जीते। ध्यान इस बात पर है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं और हम कैसे सुधार कर सकते हैं। यही खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी की खूबसूरती है। Kuldeep yadav-कुलदीप यादव ने लोगान वान बीक को बोल्ड किया। मैच के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ी वान बीक ने कुलदीप यादव से उनकी जर्सी मांगी। कुलदीप यादव ने कहा, बदले में मुझे भी आपकी जर्सी चाहिए। दरअसल कुलदीप यादव लोगान वान बीक को महसूस करना चाहते थे कि हम दोनों में कोई फर्क नहीं है। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में शिखर पर होंगे। इस खूबसूरत तस्वीर पर अपनी राय रखें। Read Also: Hindi Jokes: नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए