{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Team India: नम आंखों से छोड़ा टीम इंडिया ने मैदान

 
Team India After Loss Final: विश्व कप में फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी नम आंखों से मैदान छोड़ता दिखा। सभी भारतीयों की आंखे भी भर आई। लेकिन टीम इंडिया को भावुक होने की जरूरत नहीं है। हमने 10 मैच खेले और बड़ा ही जबरदस्त खेल दिखाया। यहां तक पहुंचने के लिए जो दमखम टीम इंडिया ने दिखाया वो काबिले तारीफ है। Dainik Haryana News: Team India Mosit Eyes(ब्यूरो): फाइनल में टीम इंडिया का किस्मत ने साथ नहीं दिया। लेकिन भारतीय उनसे नाराज नहीं हैं। हार जीत खेल का हिस्सा होता है। इसलिए एक टीम को तो हारना ही था। भारतीयों की उम्मीद जरूर टूटी है, लेकिन कोई भी भारतीय टीम इंडिया के खेल से नाराज नहीं है। नाराज होना भी नहीं चाहिए, आस्ट्रेलिया से भी दिग्गज टीमों को हराकर भारत फाइनल तक पहुंचा है। Read Also: New Car Launching : नई कार ने मार्केट में मचाया तहलका, आप भी जानें कार की खासियत फाइनल में भाग्य का साथ नहीं मिला। विराट कोहली को अनुष्का ने गले लगाया और दिखाया की वो हर हार जीत में उनके साथ खड़ी हैं। अथाया सेट्टी का चेहरा भी उदास दिखा। टीम इंडिया की आंखे मैदान छोड़ते हुए आंखें आंसुओं से भर आई। विराट कोहली को मैन आफ दा सीरिज चुना गया। मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। सब भारतीयों की और से फाइनल तक पहुंचने और सभी मैचों में इतना अच्छा खेल दिखाने के लिए धन्यवाद । हार जीत खेल का हिस्सा होते हैं। Read Also: Uttarkanshi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल के पास पहुंचे नितिन गडकरी ने मजदूरों के परिवार से मुलाकात में कही बड़ी बात, इसलिए थोड़ा इंतजार और करना होगा। लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया।