{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Top Test Cricket Batsman: टेस्ट क्रिकेट में 150 यां उससे ज्यादा का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी

 
Cricket News: क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। एक ओवर में एक गेंद पर मैच पलट जाता है। विश्व कप 2023 में कई ऐसी पारियां देखने को मिली। गेंदबाजी देखने को मिली। क्रिकेट का इतिहास बड़ा पुराना है। एक से एक महान खिलाड़ी हुए। सचिन तेंदुलकर, डान ब्रेड मैन, विविन रिचर्डसन। आज हम आपके लिए क्रिकेट से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: Test Cricket Top 10 Batsman(): आज हम आपके लिए टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक किन खिलाड़ियों ने 150 यां उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। 1. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 150 यां उससे ज्यादा का स्कोर 20 बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया है। सचिन 20 बार ऐसा कर पहले नंबर पर बने हैं। 2. ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज के बांए हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा 19 बार 150 यां उससे ज्यादा का स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर से एक कदम पिछे हैं। लारा के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने का रिकार्ड भी है। 3. कुमार संगाकारा श्रीलंका के बांए हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी 19 बार 150 यां इससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। 4. डान ब्रेडमैन आस्ट्रेलिया के डान ब्रेड मैन ने भी टेस्ट क्रिकेट में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। ब्रेडमैन के नाम 18 बार 150 यां इससे ज्यादा स्कोर करने का रिकार्ड शामिल है। 5. महिला जयवर्धने श्रीलंका के महान बल्लेबाज महिला जयवर्धने जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट देते थे। महिला के नाम 16 बार 150 यां इससे ज्यादा स्कोर करने का रिकार्ड दर्ज है। 6. रिंकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का क्रिकेट कैरियर भी शानदार रहा है। पोंटिंग ने 15 बार टेस्ट क्रिकेट में 150 यां उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। 7.जैक कैलि साऊथ अफ्रीका के जबरदस्त दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस का भी इस सूची में नाम शामिल है। कैलिस ने 14 बार ये कारनामा कर दिखाया है। 8. जो रूट इंग्लैंड के धाककड बल्लेबाज जो रूट का भी टेस्ट क्रिकेट कैरियर काफी शानदार रहा है। जो रूट भी 14 बार ऐसा कर इस लिस्ट में शामिल हैं। जो रूट अभी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और वो कई पायदान ऊपर आने की काबिलियत रखते हैं। 9. वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया का जब भी मैच होता था और टीम इंडिया जिस टेस्ट मैच को जीतती थी, उसमें वीरेंद्र सहवाग का अहम योगदान होता है। वन-डे हो यां टेस्ट वीरेंद्र सहवाग का खेल एक जैसा रहता था। सहवाग ने भी 14 बार टेस्ट क्रिकेट में 150 यां उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है । 10. स्टीव वा आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वा भी 14 बार ऐसा कर इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर बने हुए हैं।