{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : सबसे कम उम्र की किसान की बेटी ने देश के 8 शूटरों की लिस्ट में बनाई जगह

 
Jasmine Kaur : देश के बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी आगे निकल रही हैं और अपने देश का नाम रोशन कर रही है। हाल ही में देश की बेटी ने टाॅप 8 शूटरों में अपनी जगह बनाई है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Latest News(चंडीगढ़): देश की बेटी जैस्मीन कौर ने टाॅप 8 की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। खास बात तो ये है कि यहां तक पहुंचने वाली यह सबसे कम उम्र की लड़की है जिसकी आयु महज 16 साल की ही है। गांव कालांवली के किसान प्रकास की बेटी जैस्मीन ने दिल्ली में होने वाली करणी सिंह शूटर रेंज में हुए ग्रुप ए ट्रायल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17वां रैंक हासिल किया है। READ ALSO :Lakshmipati Balaji: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाज जिनको लोगों ने अपनी यादों से भुला दिया है जैस्मीन कौर के शूटर कोच मंजीत सिंह, प्रिसिंपल इंद्रजीत कौर, जैस्मीन की मां आदि सभी ने बधाई दी है और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए कामना की है। बताया है कि जैस्मीन स्कूल, ब्लाॅक, नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल जैस्मीन कौर को ग्रुप ए के ट्रायल के लिए चुना गया है, उसके एक साल बाद उसे ग्रुप ए के लिए चुना जाएगा। पहले चरण में जैस्मीन ने 50 में से 18वीं रैंक हासिल की, दूसरे ट्रायल में 5वीं रैंक हासिल करी और उसके बाद जैस्मीन नें फाइनल में ओवर ऑल 17वीं रैंक को हासिल किया है। जैस्मीन फिलहाल 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है और हर दिन अकादमी में 5 घंटे अभ्यास करती हैं। ऐसे में जैस्मीन का सपना है कि वो ऑलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और अपने देश का नाम रोशन करे। READ MORE :China News : इस देश की कंपनी महिलाओं को देती है मर्दोें को रिझाने का मौका, नहीं किया ये काम तो हो सकती है सजा