{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Virat And Rohit Break Reacord: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया ऐसा रिकार्ड जिसे तोड़ना इतना आसान काम नहीं

 
Virat Kohli: आज कल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म से गुजर रहे हैं, चाहे वो गेंदबाज हो यां फिर बल्लेबाज। विश्व कप में कहीं इनको किसी की नजर ना लगे। इस बार के विश्व कप की दावेदार सबसे ज्यादा भारत को माना जा रहा है। टीम इंडिया लगातार अच्छा खेल दिखाती आ रही है, उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही खेलती रहेगा और विश्व कप 2023 को अपने नाम करने में सफल होगी। Dainik Haryana News: Rohit Sharma(चंडीगढ़): कल के मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat And Rohit Break Reacord)के नाम बड़ा रिकार्ड जुड़ चुका है, जिससे अगर कोई तोड़ना भी चाहे तो नामुमकिन सा लग रहा है। टीम इंडिया के लिए खुशी की बात ये है कि टीम इंडिया के दोनों ही सबसे अनुभवी खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। कल का मैच भारत आस्ट्रेलिया से हारा जरूर है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat And Rohit Break Reacord)ने कई रिकार्ड तोड़े हैं। रोहित शर्मा ने कल के मैच में 81 तो विराट कोहली ने 56 रन बनाए। Read Also: Jawan Box office Collection Day 21: जवान की कमाई में फिर से दिखा उछाल, फिल्म ने तोड़ा एक और बड़ा रिकार्ड रोहित शर्मा ने कल की पारी 6 छक्के लगाकर 551 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व तुफानी बल्लेबाज क्रिस गेल 553 छक्के लगा चुके हैं । रोहित शर्मा अब पहले पायदान से भी दूर नहीं हैं। दूसरी और विराट कोहली ने 56 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा(Ricky Ponting's record broken) है। रिकी पोंटिंग के नाम वन-डे इंटरनैशनल में 112 फिफटी लगाने का रिकार्ड था जिसे विराट कोहली ने 113 फिफटी के साथ तोड़ दिया है। विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर है। Read Also: Salman Khna News:सलमान खान का इन लोगों से है 36 का आंकड़ा! विराट कोहली से आगे तो क्रिकेट के भगवान(god of cricket) ही बचते हैं, यानी सचिन तेंदुलकर जो 145 बार 50 बनाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। कल 2 बड़े रिकार्ड तोड़े हैं , उम्मीद है दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो और कई रिकार्ड बनाने वाले हैं और तोड़ने वाले हैं।