{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Virat Kohli and Mohammed Shami: सेमीफाइनल में किसे आप जीत का सबसे ज्यादा श्रैय देना चाहेंगें विराट कोहली यां फिर मोहम्मद शमी

 
World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद अहमदाबाद पहुंच गई है। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के 10 मैच में 101.57 की औसत के साथ सर्वाधिक 711 रन बना चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इसका मतलब हुआ, विराट कोहली ने 8 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Final Time Table(चंडीगढ़): वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज इतनी बार वर्ल्ड कप में 50 पार कभी नहीं जा सका। 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में सचिन तेंदुलकर 2003 विश्व कप में सबसे ज्यादा 673 बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले ही सचिन से आगे निकल गए हैं। हालांकि 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। अबकी बार 19 नवंबर को हिसाब बराबर करना है। उम्मीद है विराट 140 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं करेंगे। Read Also: Aadhar Link : नया गैस कनेक्शन लेने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, वरना नहीं मिलेगा सिलेंडर याद रखना दोस्त जिंदगी जख्म देगी, फिर उन जख्मों में कांटे बो देगी। दुनिया हंसेगी तुम्हारे हाल पर, लोग मजाक बनाएंगे।तुम्हारा शाया ही तुमसे दूर खड़ा तुम्हारी बर्बादी का जश्न मनाएगा। जो एक चीज तुम्हे आती है, वही करने का मौका नही मिलेगा। बेंच पर बैठे बैठे पूरी जिंदगी आंखो के सामने घूम जायेगी, अपनी गलतियां ढूंढोगे, कोसोगे खुद को तो कभी पछताओगे। क्या गलत किया क्या सही हिसाब करोगे। लगेगा कहानी खत्म है, लगेगा कि बुझने वाले हो, लगेगा अब जान नही बदन में, अब ताकत नही उठने की, लड़ने की, जीतने की। पर तुम हार मत मानना, अपनी पूरी ताकत समेटे इंतजार करना, उस एक मौके का, जो तुम्हे मिलना है, हर हाल में। बस वो मौका मत जाने देना, अपने लहूलुहान नाखूनों से दबोच लेना, हार मत मानना और मोहम्मद शमी बन जाना। Read Also: Haryana Roadways New Time Table : हरियाणा रोडवेज का नया टाइम टेबल जारी, सफर करने वाले देख लें जरूर 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनो देशों की टीम जमकर तैयारी कर रही है और फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन यदि ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया तब बताइए कौन होना चाहिए टीम इंडिया का गेंदबाज और 3 बल्लेबाज?