{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Virat Kohli: विराट कोहली से मिलते समय लारा करते रहे फोन पर बात नहीं दिया ज्यादा ध्यान

 
Cricket News: टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए गई हुई है। जहां एक विडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जहां ब्रायन लारा विराट कोहली से मिलते दिखे तो वो फोन पर ही बात करते रहै। लेकिन जब अन्य भारतीय खिलाड़ियों से मिले तो वो हंसते हुए मिले। Dainik Haryana News: #Virat Kohli And Brian Lara(ब्यूरो): लेकिन जब वो विराट कोहली से मिले तो मानों ऐसा लग रहा था कि दिल से नहीं मिले। कुछ के कमेंट थे कि विराट कोहली को ब्रायन लारा ने भाव नहीं दिया। लेकिन आप सोचिये क्या विराट कोहली को ब्रायन लारा के भाव की जरूरत है। विराट कोहली को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है। विराट कोहली तो खुद एक ब्रांड हैं तो उनको किसी के भाव की क्या जरूरत है। विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है। जो आलू प्याज बेचकर तो उनका नाम किंग कोहली पड़ा नहीं। और जाहिर सी बात है किंग से जलन रखने वाले तो बहुत हैं। Read Also: Police Arrest Two Terrorists : बाइक चोर निकले आतंकवादी, पुलिस ने धर दबोचा लेकिन किंग को कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई आगे से हाथ मिलाए यां पिछे से। किंग कोहली को ब्रायन लारा के आगे पिछे से हाथ मिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपने एक कहावत तो सुनी होगी जंगल के शेर को बहुत कम लोग पसंद करते हैं। लेकिन जो वीडियो में दिखाया गया ऐसा कुछ भी नहीं है। ब्रायन लारा और विराट कोहली के बीच कुछ ऐसा नहीं है। जब ये दोनों मिले तो लारा फोन पर बात कर रहे थे और हाथ चाहे आगे से मिले यां पिछे से कोहली को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो क्रिकेट के किंग कोहली हैं और वो ही रहेंगे। उनके चाहने वालों की संख्या इतनी है कि गिनते-गिनते थक जाओगे। Read Also: PM Kisan Yojana : 7 दिन बाद खाते में आएगा 14वीं किस्त का पैसा! ब्रायन लारा क्रिकेट करियर 17 साल ब्रायन लारा टेस्ट मैच -- 131 100------- 34 50--------- 48 रन---------- 11953 हाइएसट----- 400 वन-डे करियर मैच---------- 299 100----------- 19 50------------ 63 रन------------ 10405 Read Also: Nikki Tamboli के कंधे से टॉप सरकाते ही लोगों में मच गया बवाल, देखें ताजा फोटोज

विराट कोहली क्रिकेट करियर

टेस्ट मैच-------110 100------------ 28 50------------ 29 रन------------- 8555 हाइएसट-------- 254 वन-डे करियर मैच-------------- 274 100---------------- 46 50---------------- 65 रन------------ 12898 हाइएसट------ 183 T20 करियर मैच------------ 115 100------------- 1 50-------------- 37 रन------------- 4008 हाइएसट------- 122 भला ऐसे आंकड़े रखने वाले को क्या फर्क पड़ता है। अभी उनके नाम बहुत से रिकार्ड होने बाकी हैं