{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Virender Sehwag Post: चौथे टेस्ट मैच के बाद सरफरज खान और ध्रुव जुरेल को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किया टवीट जिसके बाद मच गया बवाल

Sehwag Tweet on Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर सरफराज खान पर बयान देते हुए ध्रुव जुरेल को लेकर सहवाग ने ऐसा बयान दिया, जिसपर हंगामा खड़ा हो गया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। 
 
 

Dainik Haryana News,Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan Debut Match(चंडीगढ़): जुरेल ने तीसरे दिन भारत के लिए पहली पारी में 149 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से । मुश्किल समय में टीम इंडिया का सहारा बनकर शानदार 90 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया चौथे मैच में जीत पाई।

ध्रुव जुरेल के इस शानदार प्रदर्शन से पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काफी प्रभावित नजर आऐ और सरफराज खान तथा ध्रुव जुरेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा टवीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया।  टीम इंडिया में चौथे टेस्ट मैच में 2 युवा धु्रव जुरेल और सरफराज खान ने एक साथ टेस्ट टीम इंडिया में राजकोट मैच के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला।   

Read Also: अच्छी शुरुआत मिलने के बाद एक बार फिर से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल 

इस दौरान सरफराज खान के पैरेंट्स राजकोट के मैदान में नजर आए और BCCI व मीडिया ने भी सरफराज खान के डेब्यू को काफी हाइप दी। दूसरी तरफ डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल के साथ ऐसा नहीं हुआ। वीरेंद्र सहवाग ने अब जुरेल की बल्लेबाजी को देखने के बाद इस बात पर तंज कसा है। सहवाग ने जुरेल की पारी को देखने के बाद ट्वीट किया, कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, बस उत्कृष्ट कौशल  शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में संकट मोचन बनकर चुपचाप 90 रनों की पारी खेली और टीम को जिस समय जरूरत थी उस समय अपनी काबीलियत दिखाई।

वीरेंद्र सहवाग का यही टवीट जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस टवीट को सरफराज खान की हाईप से जोड़कर देखने लगे, जिसके बाद सहवाग इसको लेकर अपनी सफाई भी देते नजर आए। फिर अगले दो ट्वीट में सफाई पेश की। मैंने किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा नहीं लिखा। मेरा बस यही मानना है कि किसी खिलाड़ी का हाइप उसके प्रदर्शन  और उसके खेल को देखते हुए ही उनको हाईप मिलना चाहिए। कुछ लोगों ने शानदार बल्लेबाजी की है और कुछ ने शानदार गेंदबाजी की है। आकाश दीप ने जबरदस्त गेंदबाजी की है तो यस्शवी जयसवाल के लिए सीरीज काफी शानदार रही, वहीं सारफराज खान और धु्रव जुरेल ने अपने मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। मेरे कहने कर मतलब ये है कि खिलाड़ी को उसके खेल के हिसाब से हाईप मिलनी चाहिए।

Read Also: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हीरो रहा है यह युवा बल्लेबाज
 

वीरू ने आगे कहा कि जब भी हाइप की बात आती है, तो सबसे कम कुलदीप यादव को हाइप मिला है। वह कई सालों से असाधारण प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी ऑनलाइन फैन क्लब और लोगों से हाइप नहीं मिला है। कुलदीप को जो भी क्रेडिट अभी तक मिला है, वह इससे काफी अधिक के हकदार है। आपकी नजर में सहवाग की बात किस हद तक सही है क्या सच में ऐसा हो रहा है की कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा हाईप दी जा रही है तो कुछ को कम आप हमें कमेंट कर जरूर बताऐं।