{"vars":{"id": "112803:4780"}}

World Cup 2023 Highest Runer: इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रनबाज़ कौन?

 
World Cup 2023 Semi Final Date: टीम इंडिया इस बार काफी अच्छा खेल दिखया है। 9 में से 9 मैच जीत पहेले पायदान पर बनी हुई है। किसी भी टीम ने आज तक ये रिकार्ड नही बनाया की वो विश्व कप में लगातार 9 मैच जीत सेमीफाइनल तक पहुंची हो टीम इंडिया ने ये कारनामा कर दिखाया। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Second Semi Final Date(ब्यूरो): टीम इंडिया ने अपना अंतिम मुकाबला नीदरलैँड के खिलाफ खेला और 160 रनों से बड़ी जीत हांसिल की। इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रनबाज़ कौन?( World Cup 2023 Highest Runer) वर्ल्ड कप का लीग स्टेज खत्म हो गया है और सभी 10 टीम ने 9 मैच खेल लिए हैं। विराट कोहली 99 की एवरेज के साथ 594 रन बनाकर फिलहाल वर्ल्ड कप के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे क्विंटन डी कॉक 65.67 की एवरेज के साथ 591 रन जड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्रन जो अपना पहला विश्वकप खेल रहे हैँ। Read Also: Business Idea : 90 हजार की मशीन से हर रोज होगी 5 हजार रूपये की कमाई, आज ही ले आएं घर भारतीय मूल का ये खिलाड़ी 565 रन बना चुके हैं और तीसरे नंबर पर बने है और अभी सेमीफाइनल बाकी है। रोहित शर्मा भी 503 रन बना चुके हैं। डेविड वार्नर भी 499 के आंकडे तक पहुंच चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों के पास सेमीफाइनल खेलने का मौका है। ऐसे में आपको बताना है कि इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रनबाज़ कौन होगा? सही जवाब देने वाले 5 लकी विजेताओं को वर्ल्ड कप के बाद पुरस्कृत किया जाएगा। 160 रन की हार के बाद नीदरलैंड के गेंदबाज मोहम्मद शमी से सीखना चाहते थे। मोहम्मद शमी ने काफी देर तक युवा गेंदबाजों को बॉलिंग के गुर सिखाए। मोहम्मद शमी हमेशा यंगस्टर्स के लिए तैयार रहते हैं। यही खासियत उन्हें औरों से अलग करती है। विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाड़ी रूलोफ वान डेर मेरवे को अपनी हस्ताक्षरित जर्सी उपहार में दी कुलदीप यादव ने लोगान वान बीक को बोल्ड किया। Read Also: Team India In World Cup 2023: कोहली, गिल, सूर्या और खुद कप्तान ने की गेंदबाजी, रोहित ने बाताई इसकी वजह मैच के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ी वान बीक ने कुलदीप यादव से उनकी जर्सी मांगी। कुलदीप यादव ने कहा, बदले में मुझे भी आपकी जर्सी चाहिए। दरअसल कुलदीप यादव लोगान वान बीक को महसूस करना चाहते थे कि हम दोनों में कोई फर्क नहीं है। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में शिखर पर होंगे।