{"vars":{"id": "112803:4780"}}

WTC Final Update: WTC  के फाइनल का तीसरा दिन रहा बड़ा ही रोमांचक

 
Cricket Update: आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा स्कोर इंडिया कें लिए खड़ा कर दिया। आस्ट्रेलिया की और से दो बल्लेबाजों ने स्टीव स्मिथ 121 और टेविस हैड के 161 रनों की पारी नेंआस्ट्रेलिया को 469 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके ज्वाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का टाप आडर पुरी तरह से फ्लाप रहा। पहले 6 विकेट 151 रनों पर ही गंवा दिए। Dainik Haryana News: #IND VS AUS(ब्यूरो): दुसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका था। इसके बाद अजिंके रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम के लिए 108 रनों की साझेदारी करते हुए, टीम को फालआन से बचा लिया। रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर के 51 रनों की पारी ने टीम इंडिया के स्कोर को 296 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त के साथ दुसरी पारी की शुरूआत की। Read Also: Sariya Price Down : घर बनाने का सपना होगा पूरा, सरिये के दामों में बंपर गिरावट आस्ट्रेलिया की और से दोनों ही ओपनर इस बार भी कुछ नहीं कर पाई। पिछली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले दोनों ही बल्लेबाज स्मिथ और हेड की जोड़ी भी आउट होकर लोट चुके हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलियाको स्कोर 123 रनों पर 4 विकेट है। आस्ट्रेलिया के पास इस समय 296 रनों की बढ़त है।आस्ट्रेलिया इस समय जीत की और बढ़ रहा है। Read Also: Medicine Price : दवाई लेने से पहले जान लें ये बात, 23 दवाइयों को लेकर आया बड़ा अपडेट अगर टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो टाप आडर को चलना होगा। आस्ट्रेलिया को दुसरी पारी मे जल्दी ही आउट कर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। आज 3 बजे मैच का चौथा दिन शुरू होगा.