{"vars":{"id": "112803:4780"}}

WTC Final Update: WTC का फाइनल रहा आस्ट्रेलिया के नाम

 
Cricket Update: 7 जून को शुरू हुआ WTC का महा मुकाबला। टास जीता भारत ने गेंदबाजी का किया फैसला। पहले गेंदबाजी करने का फैसला हुआ गलत साबित। मैच के पांच के पांच दिन ही रहे आस्ट्रेलिया के नाम। Dainik Haryana News: #IND VS AUS(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया की और से अच्छी गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग सब कुछ लाजवाब रहा। भारत शुरू से ही पछाड़ा नजर आया। ना गेंदबाजी कुछ कर पाई और ना बल्लेबाजी कुछ कर पाई। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में बनाऐ 469 रन जवाब मे भारत 296 रन ही बना सका। Read Also:  NCR में बिछने जा रही 28 km लंबी नई मेट्रो लाइन, जानें कितनी आएगी लागत इसके बाद 173 रनों की अच्छी खासी बढ़त के साथ आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की और 443 रनों पर पारी की घोषणा करते हुए। भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दुसरी पारी मे भी भारतीय बल्लेबाजी पुरी तरह से फ्लाप रही। अजिंके रहाणे को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अर्ध शतक नही बना पया। Read Also: Business Idea: कमाल का बिजनेस निवेश हजारों में महीने की कमाई लाखों में आज ही शुरू करें दुसरी पारी मे भारत मैच के पांचवें दिन 234 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गया। WTC का फाइनल जीत आस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास। आस्ट्रेलिया की और से इस मैच के हीरो रहे ट्रेविस हैड और तेज गेंदबाज बोलेंड। आस्ट्रेलिया ने ये मैच बड़े अंतर से 209 रनों से जीत लिया।