{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax News :  हरियाणा के इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, लिस्ट हुई जारी, चेक कर लें अपना नाम

 
Haryana News : हरियाणा सरकार(Haryana Government) की और से Asvisory को जारी किया गया है जिसमें एक लिस्ट में हरियाणा के कुछ ऐसे लोगों के नाम दिए गए हैं जिनको किसी भी टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता है तो आप बिना रूके ही किसी भी टोल को पार कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं किन लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। हरियाणा की ताजा अपडेट जानने के लिए हमें फोलो करें। Dainik Haryana News :#Toll Tax Rules (नई दिल्ली) : हरियाणा में या पूरे देश में जहां भी हम जाते हैं टोल टैक्स देना होता है। सभी वाहनों को अलग-अलग टैक्स भरना होता है। इससे लोगों की जेबखर्ची बढ़ा रही है। इसे कम करने के लिए सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत कुछ लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। READ ALSO :Delhi-NCR and Haryana :  दिल्ली-NCR और हरियाणा में बसाए जा रहे 5 नए शहर, जानें कौन से होंगे शहर इसके लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) का बयान सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि टोल टैक्स छूट का लाभ उठाने वाले लोगों की लिस्ट को जारी किया है जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं। दोपहिया वाहनों को हाईवे पर टोल टैक्स(Toll Tax) नहीं देना होता है। नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया टोल टैक्स( National Highway Authority of India Toll Tax) को वसूलता है।

जानिए किन्हें नहीं देना होता टोल टैक्स:

READ MORE : Home Business Idea : नया बिजनेस करने वालों के लिए हम लेकर आए हैं महीने का एक लाख कमाने वाला बिजनेस आइडिया देश के प्रधानमंत्री( prime minister of the country), उपप्रधानमंत्री, न्यायालय के न्यायाधीश, राष्ट्रपति, राज्य सरकार के मुख्य सचिव, किसी भी राज्य के विधानसभा के सदस्य, जल सेना कमांडर, सेना कमांडर, थल सेना कमांडर, राष्ट्रपति, सुप्रीमकोर्ट के जज आदि इन लोगों को कोई भी टोल टैक्स(Toll Tax) नहीं देना होता है।