{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed की नई ड्रेस देख लोगों में मचा बवाल, देखें वीडियो

 
Urfi Javed : उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर एक बार फिर से अपना फोटोशूट कराकर लोगों में बवाल मच गया है और लाइक का डेर लग गया है। नीचे एक काले कलर का ट्राउजर पहना है और ऊपर दिल से बने दो शेप को गले में टांग रखा है। बालों का रंग भी लाल करा लिया है जो उनको और भी खूबसूरत बना रहा है।     Dainik Haryana News : Urfi Javed New Video :  उर्फी जावेद अपनी नई नई ड्रेस के डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं। उर्फी जावेद कुछ भी पहन कर निकल जाती हैं और कई बार तो ऐसा हुआ है कि वो टॉपलेस की होकर बाहर आ जाती हैं। लेकिन उर्फी जावेद कुछ भी पहने चर्चा में हमेशा ही बनी रहती हैं। लाखों लोग उनको सोशल मीडिया पर फोलो करते हैं और लाखों लोग उनको पसंद करते हैं।       पहले की तरह ही उर्फी जावेद ने इस बार भी बिना टॉप पहने ही फोटो शूट कराया है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है। कई बार उर्फी जावेद अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल भी होती हैं लेकिन वो उनको जवाब भी अच्छा खासा देती हैं जिसके बाद वो उनको दौबारा ट्रोल नहीं करते हैं। फैसन के जगत में जो उर्फी जावेद( Urfi Jave) ने जैसे अपना नाम ही बना लिया हो। अगर कई दिन उर्फी जावेद( Urfi Jave) बाहर अटपटे कपड़े पहना कर नहीं आती हैं तो लोगों उनको कहने लगते हैं कि क्या बात उर्फी जावेद जी आज कोई ड्रेस नहीं बनी क्या।   READ ALSO : BPL Ration Card Update: हरियाणा में BPL परिवारों को बड़ा फायदा, राशन के साथ-साथ खाते में आएंगे पैसे, बस करलें ये छोटा सा काम   उर्फी जावेद ने टॉनलेस होकर एक बार फिर से अपना फोटोशूट कराकर लोगों में बवाल मच गया है और लाइक का डेर लग गया है। नीचे एक काले कलर का ट्राउजर पहना है और ऊपर दिल से बने दो शेप को गले में टांग रखा है। बालों का रंग भी लाल करा लिया है जो उनको और भी खूबसूरत बना रहा है। जब भी वो चेहरे को कैमरे की और करती हैं तो लोगों की एक ही आवाज आती है ऊप्स..।   READ MORE: Solar Car : महज 30 रुपये के खर्च में 100 KM दौड़ती है ये कार   उर्फी जावेद( Urfi Jave) का ये वीडियो तेजी से लोगों के बीच पहुंच गया है और वायरल होकर वो ट्रोल भी हो रही हैं लोग तरह तरह के कैमेंट उनको कर रहे हैं। एक ने लिखा ड्रेस के हिसाब से तो 'अगला ऑस्कर  तेरे नाम हो', दूसरे ने कहा, 'हाफ माइंड', 'हाफ हार्ट', तीसरे ने लिखा, 'दिल टूट गया उर्फी जावेद का चलो टुकड़े होने से बच गई'। ऐसे ही लोगों ने काफी सारे मैसेज उनके बारे में किए हैं।