Dainik Haryana News

Amrit Bharat Train : अमृत भारत ट्रेन को इस दिन हरी झंडी दिखाएं पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट

 
Amrit Bharat Train : अमृत भारत ट्रेन को इस दिन हरी झंडी दिखाएं पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट
Amrit Bharat Train Feature : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे नई ट्रेनों का हर रोज संचालन कर रही है ताकि भीड़ को कम किया जा सके। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अमृत भारत ट्रेन को जल्द ही रवाना करने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से होंगे इस ट्रेन के रूट। Dainik Haryana News, 6 New Vande Bharat Train (चंडीगढ़): अमृत भारत ट्रेन( Amrit Bharat Train ) को चलाने का मकसद शहरों को आपस में जोड़ना और लोगों की भीड़ को कम करना है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अमृत भारत ट्रेन( Amrit Bharat Train ) को पीएम मोदी जी 30 दिसंबर को रवाना करने जा रहे हैं। रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि अमृत भारत ट्रेन का अयोध्या और दरभंगा के बीच में चलाया जाएगा जिसके बाद यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी। READ ALSO :दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का पहला Airbus 350 जहाज, जानें कब से होगा सफर शुरू

देश को मिल सकती हैं  दो अमृत भारत ट्रेन :

सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि देश को एक साथ दो अमृत भारत ट्रेनों का जोड़ा मिल सकता है, जिसके बाद यात्री काफी खुश दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को 6 वंदे भारत व दो अमृत भारत ट्रेनों को रवाना करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि मिथिलांचल को देवी सीता व अयोध्या को भगवान राम की जन्मस्थली माना जाता है।अमृत भारत ट्रेन में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट लगाया गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में रेडियम इल्यूमिनेशन फ्लोरिंग स्ट्रिप लगाई है.

ट्रेन में हो सकते हैं 22 डिब्बे :

जो ट्रेन नारंगी है अब उसके ग्रे कलर में चलाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है और दोनों ही ट्रेनों में लोकोमोटिव के साथ डिजाइन किया गया है। यह तेज गति के लिए 'पुश-पुल' ऑपरेशन को सक्षम बनाता है. इससे सफर में लगने वाला समय कम हो जाता है. इसके अलावा इस ट्रेन के नॉन एसी होने की उम्मीद है और इसमें 22 कोच होंगे. इनमें से 12 सेकेंड क्लॉस, 3 स्लीपर कोच होंगे. READ MORE :Hindi Funny jokes: मोटू जंगल से जा रहा था… अचानक भालू देखकर सांस रोककर

ट्रेन की होगी इतनी स्पीड :

अमृत भारत ट्रेन की स्पीड के बारे में बात करें तो वह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ट्रेन में यात्रियों को एलइडी लाइट्स, चार्जिंग प्वाइंट, फोल्डेबल बॉटर होल्डर, इंटीरियर भी अलग हो सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि ट्रेन में पहले से ज्यादा अच्छे रैंक होंगे। ट्रेन में 8 जनरल कोच होंगे जिसमें दो गार्ड कोच, एक महिलाओं के लिए व एक दिव्यांगों के लिए होगा।