Dainik Haryana News

Amul Company Success Story : बाप रे! एक दिन में इतने पैसे कमाती है अमूल

 
Amul Company Success Story : बाप रे! एक दिन में इतने पैसे कमाती है अमूल
Amul Company : दूध कंपनी अमूल के बारे में दुनिया भर में जाना जाता है। आपने भी अमूल का दूध पिया होगा जो बहुत टेस्टी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अमूल कंपनी एक दिन में कितनी कमाई करती है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Amul Company Success Story In Hindi(चंडीगढ): दोस्तों आज हम आपको अमूल कंपनी की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं और उसकी एक दिन की कमाई बताने जा रहे हैं। आजादी से पहले दूध बेचने वाले किसानों का शोषण होता था। उस समय पोलसन गुजरात में काफी सस्ते भाव में दूध खरीदा जाता था। ऐसे में किसानों ने परेशान होकर त्रिभुवनदास पटेल से मुलाकात करी और मोरारजी देसाई को गुजरात में भेजा था। इसके बाद 1946 में अहमदाबाद के पास में आणंद में खेड़ा जिला सरकारी समिति की स्थापना किया और आगे चलकर इसे अमूल कंपनी का नाम दिया गया। READ ALSO :Viral News : इस देश के लोग सिर्फ एक ही दिन के लिए करते हैं शादी, अगले ही दिन क्यों बन जाते हैं कुंवारे इस कंपनी ने सबसे पहले सिर्फ दो गांव से ही शुरूआत करी थी यानी दो गांव से ही उनको दूध मिलता था। उसके बाद धीरे धीरे गांवों की संख्या बढ़ी और वो 1948 में 432 हो गई थी। इस कंपनी को पहले अमूल्य कहा जाता था लेकिन अब इसे अमूल नाम से ही जाना जाता है। अमूल का फुल फॉर्म आणंद मिल्क यूनियन लिमिटेड है. यह गुजरात सरकार की गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत एक सहकारिता समिति है।

इतने दूध से करी थी शुरूआत?

जब पहले कंपनी की शुरूआत की गई थी तो वह दो गांव थे और सिर्फ 247 लीटर दूध ही मिलता था। कुछ सालों बाद इसे बढ़ाकर 5 हजार लीटर कर दिया था। आज के आंकड़ों की बात की जाए तो 77 साल बाद कंपनी हर दिन 2.63 करोड़ लीटर दूध उठाती है और जिसके अंतर्गत 18,600 गांव हैं। READ MORE :Shahnaz Gill New Dress: शहनाज गिल ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देख आप भी हो जाएंगें उनके दिवाने दूध बेचने वाले कुल 36.4 लाख किसान हैं और कंपनी हर दिन 150 करोड़ रूपये की कमाई करती है। गौरतलब है, कंपनी अपनी रफ्तार में चल रही है लेकिन उसका पोलसन के साथ तगड़ा मुकाबला चल रहा है। ये एक यूरोपीयन कंपनी है जो बटर बनाती है और उसे नमक मिलाकर बनाती है। अमूल कंपनी बटर में नमक नहीं मिलती जिसकी वजह से लोगों को बटर का स्वाद नहीं आता है।