Animal Box office Collection Day 25: अपने 25 वें दिन भी एनिमल दे रही डंकी और सालार को टक्कर
Dec 26, 2023, 16:34 IST
Animal Total Collection: एनिमल जैसी ही बाक्स आफिस पर आई सभी को पछाड़ कर रख दिया। लंबे समय से हिट के लिए तरस रहे रणबीर कपूर की किस्मत एनिमल ने चमकादी। एनिमल की कमाई अब भी नहीं रूक रही, जबकि पर्दे पर दो बड़ी फिल्में आ चुकी हैं। जबरदस्त रही एनिमल के 25 वें दिन की कमाई । Dainik Haryana News: Animal vs Dunki(चंडीगढ़): एनिमल को अब एक महीना पुरा होने को आया। 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल आज भी अच्छी कमाई कर रही है। एनिमल ने बहुत से रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। एनिमल में जब एक्शन सीन आता है और गाना चलता है अर्जून वैली ने खीच के गंडासी मारी। बच्चे-बच्चे की जुबान पर है वो गाना और जमकर रिल बन रही हैं। दुसरा जब बाबी देओल की दमदार एंट्री होती है और जमाल कूडू गाना बचता है और बाबी सर पर पैग रखकर डांस करते हैं तो कमाल ही हो जाता है। https://www.youtube.com/shorts/QdEcFeDcu98?t=12&feature=share बाबी देओल की दमदार एंट्री होती है और जमाल कूडू गाना बचता है, Read Also: Jacqueline Fernandes New Photo : जैकलीन फर्नांडिस ने करवाया ऐसा फोटोशूट, देख फैंस हुए दीवाने आजकल लोग बाबी को अबरार के नाम से ही जानने लगे हैं। एनिमल 500 करोड़ तो कब के पार कर चुकी है। 100 करोड़ के बजट से बनी एनिमल 6 गुणा ज्यादा की कमाई कर चुकी है। एनिमल ने भी अपने पहले दिन जबरदस्त 64 करोड़ से शुरू की थी। फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई 72 करोड़ की करी थी। फिल्म ने पहले सप्ताह के अंदर ही 500 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई थी। Animal World Wide Collection की बात करें तो वो तो रिकार्ड तोड़ रहा है। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी ने फोन का कैमरा आँन कर बनाया ऐसा वीडियो, देखकर दंग रह गए लोग एनिमल ने अपने 25 वें दिन क्रिसमस के मौके पर 52 लाख रूपये की कमाई करी। एनिमल का कुल कलेक्शन अब 538.51 करोड़ पहुंच चुका है। एनिमल को लोगों ने खूब प्यार दिया है और रणबीर कपूर और बाबी देओल ने तो कमाल ही कर दिया।