Dainik Haryana News

Animal Box office Collection Day 7: एनिमल की आंधी में उड़ गया सब कुछ, पहले सप्ताह में 300 पार

 
Animal Box office Collection Day 7: एनिमल की आंधी में उड़ गया सब कुछ, पहले सप्ताह में 300 पार
Animal Box office Collection: एनिमल ने बाक्स आफिस पर तबाही मचा रखी है। रणबीर कपूर और बोबी देओल का जलवा हर तरफ है। पहले सप्ताह की कमाई से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है। जहां भारत में 350 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है तो दुनिया भर में 500 करोड़ के पार कर चुकी है। जबरदस्त रही है एनिमल की पहले सप्ताह की कलेक्शन। Dainik Haryana  News: Animal Total Box office Collection(चंडीगढ़): एनिमल ने 1 दिसंबर से बाक्स आफिस पर धुल उड़ा रखी है। रणबीर की दमदार ऐक्टिंग और बोबी देओल की बाड़ी को देख बाक्स आफिस हिल चुका है। एनिमल 2023 में मोटी कमाई करने वाली एक और फिल्म बन चुकी है। एनिमल तेजी से 500 करोड़ की और बढ़ रही है। एनिमल ने पहले 7 दिन के अंदर ही बहुत से रिकार्ड अपने नाम कर लिए। फिल्म ने लगातार 6 दिन तक 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सातवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। एनिमल ने पहले 3 दिन के अंदर ही 200 करोड़ को पार कर दिया था और पहली ऐसी फिल्म बनी। Read Also: Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी का डांस देखकर, देसी ताऊ ने किया ऐसा डासं देखते रह गए दर्शक

एनिमल की एक सप्ताह की कमाई

पहले दिन की कमाई 63.66 करोड़, दुसरा दिन की कमाई 71.30 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 72.50 करोड़, चौथे दिन की कमाई 44.01 करोड़, पांचवे दिन की कमाई 38.11 करोड़, छठे दिन की कमाई 30.40 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई की और कमाई घटकर आधी रह गई 15.78 करोड़। Read Also: Haryana : हरियाणा की भैंस ने इतने लीटर दूध देकर पंजाब में जीता टैक्टर, नाम है साक्षी एनिमल की ये सबसे कम कमाई रही अब तक की, इससे पहले वर्किंग डे में भी एनिमल ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 7 दिन के अंदर एनिमल की कमाई 330.10 करोड़ पहुंच चुकी है। Animal World Wide Collection 500 करोड़ के पार जा चुका है।