Dainik Haryana News

Animal Box office Collection Day 18:18 वें दिन फिर दिखा एनिमल की कलेक्शन में दम

 
Animal Box office Collection Day 18:18 वें दिन फिर दिखा एनिमल की कलेक्शन में दम
Animal Total Box office Collection:  एनिमल ने आते ही जिस हिसाब से कमाई करनी शुरू की थी और अब तक जीतनी कमाई कर चुकी है, शायद इस बात का अंदाजा तो रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता को भी नहीं होगा। फिल्म का समय नहीं दौर सा चल रहा है। 18 दिन हो चुके हैं और एनिमल अब भी बंपर कमाई कर रही है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को धुल चटा चुकी है एनिमल और अभी तो 18 दिन ही हुए हैं। बिते 18 दिनों में एनिमल ने इस तरह बनाए कई रिकार्ड और तोड़े कई रिकार्ड। Dainik Haryana News: Animal 17 Days Box Collection(चंडीगढ़): एनिमल को रिलीज हुए आज 19 वां दिन है और 500 करोड़ की कमाई कब की पुरी कर चुकी। खरगोश की तेजी से एनिमल ने भागना शुरू किया था और अभी तक वो स्पीड कम नहीं हुई है। बॉलीवुड को एक और 500 करोड़ की फिल्म मिल चुकी है। 2023 के साल में बॉलीवुड ने जमकर नोट छापे हैं। जहां एक समय साऊथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही थी वहां गदर 2, ओएमजी 2, पठान, जवान, एनिमल, फुकरे, ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई करते हुए बॉलीवुड के उस फैम को लौटा दिया जिसे वो खोते से जा रहे थे। Read Also: Muskan Baby Dance :मुस्कान बेबी के ठुमको देख, लोगों के उड़े होश

एनिमल ने 18 दिन में कमाए इतने नोट

एनिमल ने अपने पहले दिन 64.54 करोड़ की कमाई, दुसरे दिन 66 करोड़, तीसरे दिन 72 करोड़, चौथे दिन 42 करोड़, पांचवे दिन 38 करोड़, छठे दिन 35 करोड़, सातवें दिन 23 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म का कलेक्शन 16 वें दिन जाकर 10 करोड़ से कम आया था। 17 वें दिन 13.45 करोड़, 18 वें दिन एनिमल ने 5 करोड़ की कमाई करी। एनिमल ने पहले 2 सप्ताह में Read Also: HTET Exam Result : हरियाणा HTET की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम बंपर कमाई करी है। पहले सप्ताह 314 करोड़ की कमाई, अब 18 दिन में एनिमल की कमाई 516 करोड़ रूपये पहुंच चुकी है। Animal World Wide Collection 801 करोड़ पहुंच चुकी है