Dainik Haryana News

Animal Box office Collection Day 2: 2 दिन में ही एनिमल ने मचाया धमाल कमाई 100 के पार

 
Animal Box office Collection Day 2: 2 दिन में ही एनिमल ने मचाया धमाल कमाई 100 के पार
Animal Full Movie: एनिमल फिल्म ने पहले 2 दिन के अंदर ही जबरदस्त कमाई करते हुए 100 करोड़ को पार कर लिया है। जहां रणबीर कपूर की दमदार ऐक्टिंग दिखी तो बोबी देओल तो और भी खूंखार लूक में दिखे। दोनों ने फिल्म में तहलका मचा रखा है। एनिमल ने पहले और दुसरे दिन मोटी कमाई की है। Dainik Haryana News: Ranbir Kapoor and Bobby Deol Movie Animal(ब्यूरो): एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आज तीसरा दिन है। पहले 2 दिन की कमाई का आंकड़ा आ चुका है। एनिमल को लोगों नें खूब पसंद किया है। एनिमल को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और रणबीर कपूर और बोबी देओल की दमदार ऐक्टिंग और एक्शन के लोग दिवाने हो चुके हैं। बात करें एनिमल के पहले 2 दिन की कमाई की तो वो 100 करोड़ के पार जा चुकी है। एनिमल ने बाक्स आफिस पर पहले दिन ही पठान, गदर 2 और टाइगर 3 का रिकार्ड तोड़ दिया और जबरदस्त कमाई की। Read Also: Viral News : मोबाइल फोन को चार्ज करते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान रणबीर कपूर और बोबी देओल की फाइट ने फिल्म के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया और लोगों की भीड़ दुसरे दिन भी सिनेमाघरों के आगे दिखाई दी बोबी के दमदार रफ एंड टफ रोल ने लोगों को अपना दिवाना बना लिया। रणबीर कपूर और बोबी देओल तथा साथ में रश्मिका मंधाना ने फिल्म में काफी दमखम दिखाया। रणबीर कपूर और तरिपति,, डुमरी के एक सीन ने तो महफिल ही लूट ली।

2 दिन की कमाई

एनिमल ने 1 दिसंबर को अपने पहले दिन 64 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए ओपनिंग की, दुसरे दिन भी फिल्म ने मोटी करते हुए 61 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का पहले 2 दिन का कलेक्शन 100 करोड़ के पार जाते हुए 125 करोड़ पहुंच चुका है। Read Also: Haryana Sarkar : हरियाणा के 1.41 लाख किसानों के खाते में इस दिन आएगा मुआवजा