Dainik Haryana News

Animal Collection Day 1:पहले दिन ही एनिमल ने तोडे कमाई के सारे रिकार्ड, पठान और टाइगर दोनों को छोड़ा पिछे

 
Animal Collection Day 1:पहले दिन ही एनिमल ने तोडे कमाई के सारे रिकार्ड, पठान और टाइगर दोनों को छोड़ा पिछे
Ranbir Kapoor Movie Animal : रणबीर कपूर की एनिमल का इंतजार तो बहुत पहले से ही किया जा रहा था। फिल्म पहले दिसंबर को रिलीज हुई और दर्शकों का इंतजार भी खत्म हुआ। जैसी उम्मीद फिल्म के आने से पहले कि जा रही थी, फिल्म ने वैसे ही कर दिखाया और पहले ही दिन पठान और टाइगर 3 को कमाई के मामले में पिछे छोड़ दिया। Dainik Haryana News: Animal Full Movie(ब्यूरो): रणबीर कपूर की एनिमल को देखने के लिए पहले ही दिन दर्शकों की भारी भीड़ सीनेमाघरों के सामने पहुंची और टीकट के लिए लंबी लाइन नजर आई। जहां फिल्म के आने से पहले उसके डायलागस का मजाक बनाया जा रहा था, फिल्म ने पहले ही दिन बता दिया की वो किसी से कम नहीं। रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग और एक्शन ने देखने वालों का अपना दिवाना बना लिया। फिल्म में उनके जबरदस्त लूक देखने को मिले। Read Also: Tiger 3 Box office collection Day 20: एनिमल और सैम बहादूर खा गई टाइगर 3 की कमाई दर्शकोें के प्यार के साथ एनिमल ने पहले ही दिन 64 करोड़ की शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की है। एनिमल ने पहले दिन की कमाई के मामले में पठान, जवान, गदर 2 और टाइगर 3 को भी पिछे छोड़ दिया है। एनिमन ले हिंदी भाषा में एकेले 57.75 करोड़ की कमाई की है और अन्य भाषाओं में 9 करोड़ की शानदार कमाई करी है। 1 दिसंबर को एक साथ 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं एनिमल और सैम बहादूर। Read Also: Hisar News : हिसार के खरड़ अलीपुर में 15 गोली मारकर 35 वर्षिय शख्स की मौत जहां जग रहा था कि विकी कौशल की सैम बहादूर एनिमल पर भारी ना पड़ जाए तो ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला दोनों ही फिल्में गदर 2 और ओएमजी 2 की तरह कमाई करती नजर आई हैं। दोनों ने अपने पहले दिन अच्छी कमाई के साथ शुरूआत की है।