Dainik Haryana News

Anju Nasrullah: पाकिस्तान से आई अंजू ने नसरुल्ला से मारपीट के खोले राज

 
Anju Nasrullah: पाकिस्तान से आई अंजू ने नसरुल्ला से मारपीट के खोले राज
Anju came from Pakistan: अंजू 5 महीने पहले अपने 2 बच्चों पिता और पति को छोड़ बिना किसी को बताए अपने पाकिस्तान के Facebook मित्र नसरुल्ला (Anju Nasrullah)से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। अंजू के घर वालों को तब पता चला जब पाकिस्तान से एक वीडियो उनके सामने आया। अब 5 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से लौट आई हैं। अंजू ने पाकिस्तान में बिताने वाले 5 महीनों के बारे में बताया है। वहां उनके साथ क्या घटा और वो किस बात को लेकर टेंशन में रहने लगी। Dainik Haryana News: Anju Latest Update(नई दिल्ली): अंजू 5 महीने बाद पाकिस्तान से वापस लौटी और अब राजस्थान में हैं। अंजू के पुराने दोस्त विजेंद्र यहां उनको लेकर आए हैं। अंजू इन दिनों राजस्थान के तिजारा में रह रही हैं। जब अंजू से पूजा गया की आप अपने बच्चों से मिली हैं तो अंजू ने इसपर कहा की वो अभी तक अपने बच्चों से नहीं मिली हैं। जल्दी ही वो अपने पिता बच्चों और पति अरविंद से मिलेगी। बच्चों को वो अच्छे से जानती है और उनके बच्चे उन्हें अच्छे से जानते हैं। वो अपने बच्चों को लेकर चींता करती है और उनके लिए जो ठीक होगा वही करेगी। Read Also: Crime News : 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने 9 साल के बच्चे की करी हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम मुझे पता है की इसके बाद मुझे बच्चों से मिलने नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान वापसी को लेकर भी अंजू ने कहा की वो अपने बच्चों से मिलने के बाद सोचेगी। अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला(Anju Nasrullah) की मारपीट की बात पर अंजू ने कहा की ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान में उन्हे किसी चीज की कमी नहीं हुई बस वो हर समय अपने बच्चों को लेकर टेंशन में रहती थी। बच्चों से मिलने के बाद अगला फैसला किया जाएगा।

अंजू के पहले पति अरविंद ने क्या कहा

Read Also: IPL 2024 Auction: IPL 2024 में जुड़े नए चेहरे 1166 खिलाड़ियों ने कराया नाम दर्ज अरविंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों से अंजू को बिलकुल भी नहीं मिलने देंगें। उनका अंजू से कोई लेना देना नहीं हैं। अंजू ने जो किया है उसके बाद बच्चे उसकी सकल भी नहीं देखना चाहते।