Another Same case like Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला अमेठी से सामने आया
Jul 10, 2023, 16:05 IST
Arjun And Savita Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला अब तक शांत नहीं हुआ कि एक और ऐसा ही मामला अमेठी से सामने आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी को पढ़ा लिखाकर नर्स बनाया और नौकरी लगते ही उसने अपने पति से पल्ला झाड़ लिया और किसी और के साथ रहने लगी। Dainik Haryana News: #Arjun And Savita Maurya Case (नई दिल्ली): ज्योति मौर्य केस में भी पति आलोक मौर्य ने ऐसे ही आरोपी लगाए थे कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। लेकिन सफलता मिलते ही पत्नी ज्योति मौर्य ने कननी काट ली। एक ऐसा ही मामला अमेठी में सामने आया है। कानपुर देहात के रसूलबाद में पति अर्जुन ने पत्नी सविता मौर्य पर आरोप लगाय है कि उसने अपनी पत्नी को सुर्यवंशम फिल्म से प्रभावित होकर अपनी पत्नी को नर्स का कोर्स करवाया। तथा इसके बाद पत्नी सविता को CHO की नौकरी मिल गई। रसूलाबाद में कम्यूनिटी हैल्थ अफसर की नौकरी मिली। Read Also: Karnataka News: जैन मुनि की हत्या के बाद मचा बवाल, आखिर ऐसी निर्मम हत्या का क्या कारण पति अर्जुन का कहना है कि नौकरी मिलने के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी उससे यह कहकर दुर हो गई कि उसका सामाजिक स्तर उसके लेवल का नहीं है। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया की उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया जिसे वो अभी तक चुका रहा है। तो एक और पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया और इसके बाद पुलिस ने पति अर्जुन को हिरासत में भी ले लिया। पति अर्जुन ने बताया की साल 2017 में उसकी शादी सविता मौर्य से हुई थी। इसके बाद पत्नी ने आगे पढ़ने की बात कही तो पति ने खर्च उठाकर उसको पढ़ाया। अर्जुन ने फिस की रसीदें दिखाते हुए कहा की उसे उम्मीद थी कि पत्नी की नौकरी लगने के बाद उसकी जिंदगी सुधर जाएगी। लेकिन पत्नी ने उसे लो लेवल और काला कहकर छोड़ दिया। Read Also: Viral News : चौथे दिन भी हड़ताल पर रहें लिपिक, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन अर्जुन का कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कोई पति अपनी पत्नी को पढ़ाएगा ही नहीं, तो दुसरी और पत्नी सविता मौर्य का कहना है कि क्या उसने अपना घर बेच दिया, वह यह तक कहती नजर आई कि उनको पढ़ना लिखना तो है नहीं, कुछ करना तो है नी जोब वगैरा तो करनी नी उलटा उनही को कह रहे हैं। आखिर कार लगातार ऐसे ही मामले सामने आते रहे तो इस देश की बहु बेटियों का क्या होगा। उनके आने वाले भविष्य पर क्या असर पड़ेगा। इस बारे में अपनी राय हमें कामेंट बोक्स में जरूर दें।