Dainik Haryana News

Anushka and Virat Kohli's New Business : अनुष्का और विराट कोहली का नया बिजनेस मार्केट में मचा देगा तहलका

 
Anushka and Virat Kohli's New Business : अनुष्का और विराट कोहली का नया बिजनेस मार्केट में मचा देगा तहलका
New Business : विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की हस्ती हैं। उन दोनों ने मिलकर एक नया बिजनेस शुरू किया है जो कमाल करने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में। Dainik Haryana News,Anushka and Virat Kohli's New Business Update(नई दिल्ली): अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक नया बिजनेस शुरू किया है जे निसर्ग के जरिए इवेंट्स और एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ कदम है। 'निसर्ग' इवेंट्स और आईपी को बढ़ावा देने के लिए समान विचारधारा वाले पार्टनर्स को आपस में जोड़ेगा. यह पहल आईपी में स्पेशल सेगमेंट के क्यूरेशन के साथ नए प्लेटफॉर्म को तैयार करेगी। 'निसर्ग' ने द वैली रन जैसे कल्ट आईपी के साथ स्पेशलिस्ट मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इवेंट कंपनी एलीट ऑक्टेन के साथ करार किया है। READ ALSO :Parag Desai Success Story: पराग देसाई की सफलता की कहानी, हालहि में कुत्ते ने ले ली उनकी जान पार्टनर के रूप में एलीट ऑक्टेन तरह-तरह की एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करने और खास तौर से मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इवेंट्स के कैलेंडर में वर्तमान में 3 मोटर स्पोर्टिंग इवेंट, एक्सपो और इनोवेटिव यूथ-कनेक्ट प्रोग्राम सहित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट शामिल है. अनुष्का और विराट ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'निसर्ग' व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से हम जो भी करते हैं, उसमें हमारे मूल्यों और दृष्टिकोण का प्रतीक है.

'निसर्ग' की पहल इन दृष्टिकोणों को बढ़ावा देगी :

'निसर्ग' की पहल इन दृष्टिकोणों को बढ़ावा देगी, जिसका असर तब दिखेगा, जब हम इस जर्नी को शुरू करेंगे और मजेदार अनुभवों के जरिए इन्हें जमीन पर क्रियान्वित करेंगे.' 'निसर्ग' की मैनेजमेंट टीम में इंडस्ट्री में 60 से ज्यादा सालों के एक्सपीरियंस वाले लीडर्स की तिकड़ी शामिल है. 'निसर्ग' के सीईओ ताहा कोबर्न कुटे ग्लोबल ऑपरेशन्स और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का नेतृत्व करते हैं, शिवांक सिद्धू स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग और इवेंट्स की देखरेख करते हैं और अंकुर निगम, सीओओ लीड्स फाइनेंस, लीगल और ट्रांजेक्शन का नेतृत्व करते हैं. READ MORE :Milk Benefits : दूध में मिलाएं ये एक चीज, नहीं होगी सेहत से संबंधित कोई परेशानी ताहा कोबर्न कुटे ने कहा, 'मैं हमारे स्ट्रैटेजिक पार्टनर के रूप में एलीट ऑक्टेन का स्वागत करता हूं. हम कल्ट मोटरस्पोर्ट्स आईपी बनाने के एक कैलेंडर की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं.' अंकुर निगम ने कहा, 'हम इन महत्वपूर्ण पहलों पर काम शुरू करने और अलग-अलग शेप्स और फॉर्म्स में आईपी बनाने के लिए रोमांचित हैं, जो मूल उद्देश्यों से मेल खाते हैं. हाल ही में घोषित ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप पार्टनरशिप इस दिशा में एक और कदम है.'