Dainik Haryana News

Asia Cup 2023:अब तक एशिया कप में रनों का पिछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 
Asia Cup 2023:अब तक एशिया कप में रनों का पिछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Asia Cup Indian Player History: एशिया कप 2023 की शुरूआत कल 30 अगस्त से होने वाली है। 19 दिन तक एशिया कप का घमासान देखने को मिलने वाला और 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला देखने को मिलने वाला है। Dainik Haryana News: Cricket News(चंडीगढ़): भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की और से किन खिलाड़ियों ना रनों का पिछा करते हुए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बानाए हैं। जानने के लिए बनें रहे हमारे साथ। 1. वीरेंद्र सहवाग भारत के विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे गेंदबाजों पर काल बनके टूट पड़ते थे। वीरेंद्र सहवाग ने बहुत से मैच टीम इंडिया की झोली में डाले हैं। एशिया कप में भी वीरेंद्र सहवाग ने 33.44 की अवरेज से रन बनाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। 2. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी एशिया कप में 41.30 की अवरेज से चेस करते हुए रन बनाकर इस रेस में शामिल हैं। 3. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजरूदिन भी एशिया कप में रनों का पिछा करते हुए 43.71 की औसत से अपना जलवा दिखा चुके हैं। Read Also: Haryana CET Group-D : भोपाल सिंह खदरी ने ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर किया बड़ा ऐलान 3. भारत के बांए हाथ के सफल ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी 47.50 की अवरेज से एशिया कप में रन चेस करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। 4. गौतम गंभीर जो भारत की टीम से फार्म शानदार होने पर भी बाहर हो गए थे। एशिया कप में 48.28 की एवरेज से रन बानाते दिखे हैं। 5. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बांए हाथ के बल्लेबाज सोरव गंगोली का भी रनों का पिछा करते हुए शानदार फाम रहा है। गांगोली ने 56.33 की ओसत से रन बनाए हैं। 6. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एशिया कप में रन चेस करते हुए 57 की अवरेज रखें हैं। 7. टीम इंडिया के मीडल आर्डर की धार सुरेश रैना ने बहुत से मैच टीम इंडिया को एकेले जीताए हैं। सुरेश रैना ने एशिया कप में रन चेस करते हुए 57.16 की औसत है। Read Also: Honda ने बिना बताए लॉन्च कर दी धाकड़ बाइक, नहीं थी कोई जानकारी 8. महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दो बार के विश्व विजेता। धोनी ने एशिया कप में चेज करते हुए 58.50 की औसत है। 9. एशिया कप में रन चेस की बात हो और नवजोत सिंह सिद्धू का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। सिद्धू की एशिया कप में रन चेस करते हुए 74.28 की औसत है। 10. भई रन चेस की बात हो और रन मशीन का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता, आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहें हैं । हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली की। एशिया कप में रन चेस करते हुए विराट कोहली की 88.16 की अवरेज है।