Dainik Haryana News

Asia Cup 2023: आज से शुरू होगा एशिया कप 2023 का महाकुंभ, 6 टीमें दौड़ेगी कप की रेस में

 
Asia Cup 2023: आज से शुरू होगा एशिया कप 2023 का महाकुंभ, 6 टीमें दौड़ेगी कप की रेस में
Asia Cup Live Match: एशिया कप 2023 के खिताबी जंग की शुरूआत आज से होने शुरू होने वाली है। इस बार के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से मना करने पर श्रीलंका को भी इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है। 6 टीमें दिखेंगी आपस में टकराती। Dainik Haryana News: Asia cup 2023 1st Match Live(नई दिल्ली): 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरूआत हो जाएगी, यानि आज से। भारत के पाकिस्तान ना जाने से काफी दिनों तक इस बात पर बवाल रहा लेकिन, बाद में भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाने पर सहमति हुई। आज एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, कुल मिलाकर 6 टीमें बनती हैं। 6 टीमों को 2 ग्रूप में बांटा गया है। ग्रूप A में भारत, पाकिस्तान, नेपाल रहने वाले हैं। ग्रूप B में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका रहने वाले हैं। Read Also: Toyota New Car : टोयोटा ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत बस इतनी पहले सभी टीमें ग्रूप मुकाबले खेलती दिखेंगी, इसके बाद दोनों ग्रूपों की टीमों के मुकाबले होने हैं। एशिया कप के मुकाबले 19 दिन तक खेले जाने हैं और 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा, मुकाबला शाम 3 बजे शुरू होगा। एशिया कप के सभी मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे खेले जाने हैं। Star Shorts चैनल पर आप इनहे लाइव देख सकते हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका में मुकाबले 3.15 पर देखे जाने हैं। आज एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। कल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा इसके बाद 2 सितम्बर को भारत पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। Read Also: Weather update: हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक रूक-रूक कर होगी बारिश, जाने ताजा जानकारी 3 सितंबर बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4. सितम्बर को भारत नेपाल खेलेगा। 5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान खेलेंगे। 6 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे। यदि भारत और पाकिस्तान अपने मुकाबले जीतते हैं तो 2 सितंबर के बाद 10 सितंबर को फिर से टकरायेंगे। यदि दोनों ही टीमें फाइनल तक जाती हैं तो फिर 17 सितंबर को। आज तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में फाइनल मुकाबला नहीं हुआ।