Dainik Haryana News

Asian U20 And U30 Championships: हरियाणा के बेटे ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल, देश का नाम किया रोशन

 
Asian U20 And U30 Championships: हरियाणा के बेटे ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल, देश का नाम किया रोशन
Haryana Live News : हरियाणा में बहुत से खिलाड़ी रोज जन्म लेते हैं और आगे चलकर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। हरियाणा में देखा जाए तो सबसे ज्यादा कुश्ती के प्लेयर आपको देखने को मिलेंगे। आपको बताते चलें कि हरियाणा के एक बेटे ने अपने देश का नाम रोशन करते हुए एक बार फिर से कुश्ती में गोल्ड हासिल किया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Asian U20 And U30 Championships(चंडीगढ): हरियाणा के खिलाड़ी खेल में सबसे आगे जा रहे हैं।  झज्जर जिले के रूरियावास गांव के पहलवान मोहित चाहर( Wrestler Mohit Chahar of Ruriawas village) ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और गांव का गौरव बढ़ाया है। जॉर्डन ईस्ट मध्य देश टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था। हरियाणा के खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखा रहे हैं।इस टूर्नामेंट में मोहित ने 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में u20 चैंपियनशिप जीती है। गोल्ड मेडल के लिए खेला गया फाइनल मैच उनके लिए बहुत मुश्किल था। मोहित ने 0-6 से बिछड़ने के बाद एल्डर अखमुनदिदेव की गलतियों का फायदा उठाकर 9-8 से हराया। READ ALSO :Haryana : हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों की सैलरी में की 10 फीसदी बढ़ोतरी, चेक करें अपना नाम इस साल मोहित ने विश्वसनीय परफॉर्मेंस की है उसने 13 मैच लगातार जीते हैं। उन्होंने एशियाई u20 और यू 30 में चैंपियनशिप(Asian U20 And U30 Championships) जीतकर भारत की शान बढ़ा दी है।मोहित ने अखाड़े में प्रशिक्षण दिया था उसने अपने चाचा से कुश्ती खेलना सीखा था। मोहित अखाड़ा भुपानिया में मोहित ने प्रशिक्षण लिया था और वहीं अन्य प्रशिक्षकों से कुश्ती के गुण सीख रहा है। READ MORE :Nuclear Attack: परमाणु हमले को भी सहन कर जाते हैं ये जानवर, पाई जाती है ये खासियत