Dainik Haryana News

Asia's Largest Park : जानें कहां है एशिया का सबसे बड़ा पार्क? रखरखाव में आती है इतने रूपये की लागत

 
Asia's Largest Park : जानें कहां है एशिया का सबसे बड़ा पार्क? रखरखाव में आती है इतने रूपये की लागत
UP Latest News : भारत में हर जगह आपको हरियाली देखने को मिल जाएगी। यहां पर हर जगह पार्क बने हुए हैं नदियां बहती हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आती है। आज हम आपको एशिया के सबसे बड़े पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको साफ साफ सुथरा रखने के लिए करोड़ों रूपये की लागत आती है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Asia's Largest Park In Up(नई दिल्ली): एशिया के सबसे बड़े पार्क में आपको हर एक चीज देखने को मिलेगी जैसे, पशु, पक्षी, फूल आदि और भी बहुत सी चीजें जो वहां पर देखकर आपको खुशी होती है। दरअसल, ये पार्क कहीं और नहीं यूपी में ही है जहां पर आपको जीवन का आनंद आता है। यह लखनऊ के गोमती नगर में है जो 376 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। यहां पर आपको ऐसे पशु और पक्षी देखने को मिलेंगे जो आज तक पहले कभी नहीं देखे होंगे। हजारों तरह के पक्षी और उनकी प्रजातियां आपको देखने को मिलेंगी। READ ALSO :Haryana Rapid Rail : हरियाणा के इस जिले में दौड़ने जा रही रैपिड रेल, इस दिन से कर सकेंगे सफर जानकारी मिल रही है कि इस पार्क में जल्द ही स्केटिंग का मैदान भी बनाया जाएगा। जनेश्वर पार्क में स्क्रैप से जुरासिका पार्क भी तैयार किया जा रहा है। यहां पर आप गोंडोला बोट का भी आनंद ले सकते हैं। इस बोट की उत्पत्ति इटली से मानी जाती है जो सालों साल तक पानी में रहने के बाद भी खराब नहीं होती है। इस बोट को बनाने में 16 लाख रूपये खर्च आते हैं। इसे बनाने के लिए ऐसी लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है जो पानी में 20 सालों तक खराब नहीं होती हैं। READ MORE :School Holiday : अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल! सरकार ने अचानक लिया फैसला यहां पर आपको पानी में रंगीन तस्वीरें देखने को मिलती हैं और इसके रखरखाव में 20 करोड़ रूपये की लागत आती है। पार्क में कैंटिन, नौकायन और भी बहुत सी चीजें हैं जिनका मजा आप ले सकते हैं। यहां पर एक स्टोरी हाउस भी दिखेगा जो 700 मीटर लंबा है। इसका इंटीरियर पूरी तरह से डिजिटल है और आप यहां पर रेल का हेरिटेज इंजन भी देख सकते हैं। इस इंजन को गुजरात से लाया गया था और इसकी स्थापना पर दो करोड़ 35 लाख रूपये खर्च किए थे।