Dainik Haryana News

Assad's Encounter Latest News: सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति और आईपीएस अमिताभ यश के आगे यूपी में आतंक कांपे थर-थर!

 
Assad's Encounter Latest News: सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति और आईपीएस अमिताभ यश के आगे यूपी में आतंक कांपे थर-थर!
UP Update: प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ का गुस्सा फूट पड़ा। जिसका खामियाजा यूपी के बदमाशों को भुगतान पड़ा। इसी बीच यूपी में एंटरी हुई IPS अमिताभ यश की। अमिताभ यश की STF के ADG के रूप में नियुक्ति हुई।   Dainik Haryana News: IPS Amitabh Yash: उमेश पाल हत्याकांड के दोषी अतीक अहमद को हिरासत में लिया गया। अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash)के आने के बाद योगी आदित्यनाथ की मिट्टी में मिलादूंगा की दहाड़ के बाद अतीक अहमद का परिवार निकल मीडिया के सामने आया तथा   STF के ADG अमिताभ यश से अतीक अहमद की जान को खतरा बताया। और अब यूपी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउन्टर होने के बाद यूपी में माफिया को छुपने की जगह नहीं मिल रही। अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एनकाउन्टर किया गया। Read Also: Free Ration : आमजन की सरकार को बड़ी सौगात, फ्री में मिलेंगी दाल चीनी और नमक जिसके बाद IPS अमिताभ यश जो यूपी में बतौर STF के ADG के रूप में नियुक्त हैं, चर्चा में आ गए हैं। अमिताभ यश बिहार के आरा जिले के छोटे से गांव सासाराम के रहने वाले हैं।   पहले गैंगसटर विकास दूबे के एनकाउन्टर के बाद अब शूटर गुलाम मोहम्मद और अतीक अहमद के बेटे असद के झांसी में एनकाउन्टर( Shooter Ghulam Mohammad and Atiq Ahmed son Encounter In Jhansi) के बाद खूब चर्चा में आ गए हैं। जिसके बाद यूपी में अपराध थर-थर कांप रहा है। दबंग IPS अफसर अमिताभ यश की दिलेरी को उनके गांव वाले भी मानते हैं। Read Also: Weather In Haryana : हरियाणा में मौसम ने ली करवट, 2 दिन का येलो अलर्ट जारी IPS अफसर अमिताभ यश अपने गांव से जुड़े रहते हैं। वो समय-समय पर गांव का दौरा करते रहते हैं। गांव मे उनका बड़ा ही सम्मान किया जाता है। तथा गांव वालों का कहना है कि वो अपने इस दबंग अफसर पर गर्व करते हैं। DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।