बड़ी खबर: ATM से पैसे निकालने पर अब देना होगा इतना चार्ज
May 2, 2023, 16:32 IST
PNB Bank Guidelines : आपके खाते में अपर्याप्त पैसे होने के कारण फेल डोमस्टिक एटीएम(ATM) कैश विड्रोल ट्रांजैकशन पर 10+ जीएसटी देना होगा। इन सब की जानकारी पीएनबी बैंक(PNB Bank) ने अपनी वेबसाइट पर दी है जो ग्राहकों तक पहुंच चुकी है। बैंक की और से ये नियम एक तारीख यानी एक मई से लागू हो चुके हैं। Dainik Haryana News :#ATM Rules Change (ब्यूरो) : महीने के पहले ही दिन आमजन से जुड़ काफी सारे नियमों में बदलाव हो चुका है। इन नियमों में बदलाव के कारण आमजन की जेब पर गहरा असर पड़ा है आज के समय में एटीएम(ATM) का इस्तेमाल तो सभी करते हैं। आज नेट बैंकिंग से ही सभी लेन देन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी एटीएम(ATM) से पैसे निकालते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां.. जानकारी मिल रही है कि अब आपको एटीएम(ATM) से पैसे निकालने पर भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा। जिसके बाद आमजन को तगड़ा झटका लगा है। पीएनबी बैंक(PNB Bank) ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है अगर आपके पास बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं ओर आप एटीएम(ATM) से पैसे निकाल रहे हैं तो आपको चार्ज देना होगा। READ ALSO : Free Ration Card : राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर, अब फ्री राशन के बदले मिलेंगे इतने पैसे आपके खाते में अपर्याप्त पैसे होने के कारण फेल डोमस्टिक एटीएम(ATM) कैश विड्रोल ट्रांजैकशन पर 10+ जीएसटी देना होगा। इन सब की जानकारी पीएनबी बैंक(PNB Bank) ने अपनी वेबसाइट पर दी है जो ग्राहकों तक पहुंच चुकी है। बैंक की और से ये नियम एक तारीख यानी एक मई से लागू हो चुके हैं।