30 बार से ज्यादा ATM को हैक करने वाला एक आरोपी काबू
Jun 29, 2023, 19:53 IST
Viral News : एटीएम(ATM Machine) मे लगे सीसीटीवी(CCTV) में आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को दी जानकारी में बताया की आरोपी 32 बार एटीएम मशीन को हैक कर पैसे निकाल चुका है। जांच में पता चला की आरोपी अपने ही गांव के पास वाले एटीएम(ATM Machine) में 6 कार्ड लेकर आए थे। Dainik Haryana News :#Crime News (चंडीगढ) : आए दिन बहुत सी घटना चोरी, लूटपाट की घटना सामने आती है। कुछ ठग ATM की मशीन को हैक कर बैंक को ही चपत लगा देते हैं। ये ठग इतने शातीर होते हैं कि ATM मशीन के साथ छेड़छाड़ करके एटीएम मशीन(ATM Machine) से पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस के हाथ कामयाबी लगी, 10 महिने पहले ATM मशीन को हैक कर 3.5 लाख रूपये निकाल लिए थे। इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना मिली, पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू करदी तो पुलिस के हाथ 10 महिने बाद कामयाबी लगी। एटीएम मशीन(ATM Machine) को हैक कर पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। बैंक के मैनेजर ने 2 अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसमें एटीएम(ATM) के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकाले गए। एटीएम(ATM Machine) मे लगे सीसीटीवी(CCTV) में आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को दी जानकारी में बताया की आरोपी 32 बार एटीएम मशीन को हैक कर पैसे निकाल चुका है। जांच में पता चला की आरोपी अपने ही गांव के पास वाले एटीएम(ATM Machine) में 6 कार्ड लेकर आए थे। इसके बाद 10 हजार की राशी निकाली गई और आरोपी मशीन(ATM Machine) के साथ छेड़छाड़ करता नजर आया। छेड़छाड़ करने के बाद मशीन हैक हो जाती और ट्रांजैक्शन फैल दिखा देता। ऐसे ही आरोपी बैंक से रिफंड ले जाते और साथ में एटीएम से पैसे भी। एटीएम(ATM Machine) से निकाला गया पैसे का रिकार्ड आडिट में आता है, बैंक को इसके बाद ही धोखाधड़ी का पता चला।