ATS inquiry Seema Haider: सीमा हैदर से 18 घंटे की पूछताछ में खुला नया राज
Jul 20, 2023, 11:49 IST
Seema Haider Case: सीमा हैदर हमारे देश की सुरक्षा के लिए समस्या बनी हुई है। लव है यां लव के नाम पर कोई साजिश है, इस बात का पता लगाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। Dainik Haryana News: #Seema Haider And Sachin Update Today(ब्यूरो):सीमा हैदर बातें करने में इतनी एक्सपर्ट बताई जा रही है कि जिसकी वजह से कोई भी बात सीमा हैदर से निकलवाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सीमा हैदर सचिन और सचिन के पिता से पिछले 18 घंटे से लगातार ATS पूछताछ करने में लगी है। सबसे बड़ी बात जो है जोकि सीमा हैदर पर सक का कारण बनती जा रही है। सीमा हैदर ATS की लगातार 2 दिन की पूछताछ में धड़ाके से जवाब देने में लगी हैं। Read Also: Chanakya Niti: चालाक महिलाओं की होती है ये पहचान आखिर एक 5 वीं पास महिला इतनी पूछताछ का सामना कैसे कर सकती है। सीमा हैदर को मानो किसी का भय ही ना हो। इतना सब होने के बाद तो एक आम महिला घबरा जाती है, लेकिन आपने बहुत से वीडियो सीमा हैदर के ऐसे देखे होंगे जिनमें सीमा हैदर के चहरे पर थोड़ा सा भी डर नजर नहीं आ रहा, बल्कि वो तो मुसकुराते हुए दिखती हैं। सीमा हैदर ने मीडिया के सामने खुद कबूला था कि वो आराम से रह रही थी, जब वह सचिन से शादी करने के लिए कोर्ट में वकील के पास पहुंची तो उसने उन्हे फसवा दिया। लेकिन तभी से लेकर अब तक ये देश की सुरक्षा का मामला बना हुआ है। Read Also: 8 Lane Expressway: हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगा देश का पहला 8 लेन एक्सप्रेस-वे बहुत से खुलासे हो चुके हैं, और ना जाने कितने और होने बाकी हैं। लेकिन पिछले 2 दिन से ATS और IB भी इस मामले में आ चुकी है, लगातार सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। सीमा ने जासूस होने से साफ मना कर दिया था। लेकिन ये बात हजम नहीं हो रही। सुरक्षा एजेंसियों को इसमें ISI के खेल की बू आ रही है। लेकिन अभी तक किसी बात का पुरी तरह खुलासा नहीं हुआ। लेकिन जांच में बहुत सी बातें सामने आई हैं। अगर सीमा को भारत आना ही था तो उनके पास 4 मोबाइल फोन क्या कर रहे थे। सभी मोबाइल फोन का डाटा डिलीट मिला है। सीमा हैदर ने एक नेपाली का हाटसपाट बात करने के लिए इस्तेमाल किया। Read Also: Eng vs Aus Fourth Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें बराबरी पर सीमा इतनी कड़ी सुरक्षा के रहते अपने 4 बच्चों को लेकर कैसे भारत आ पहुंची। और भी बहुत सी बाते हैं, जो सीमा हैदर के जासूस होने की और इसारा कर रही है। लेकिन सीमा हैदर बोलने में इतना एक्सपर्ट बताई जा रही हैं कि उनको डी-कोड करना बहुत मुश्किल हो रहा है। सीमा हैदर ने ये जो PUBG वाले प्यार की कहानी सुनाई है, सुरक्षा एजेंसियों को इसमें पुरी तरह से झोल नजर आ रहा है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही। सीमा हैदर सच बोल रही हैं या झुठा इस बात का पता तो जांच होने के बाद ही पता चलेगा। सीमा हैदर से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बनें रहे हमारे न्यूज चैनल के साथ।