Dainik Haryana News

AUS vs AFG Live Score: आज एक और विश्व कप का अहम मुकाबला आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच

 
AUS vs AFG Live Score: आज एक और विश्व कप का अहम मुकाबला आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच
Australia vs Afghanistan Live: विश्व कप 2023 में अगर किसी ने कमाल करके दिखाया है तो वो है आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान(AUS vs AFG Live Score)। दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में हारे के साथ शुरूआत की थी और अब दोनों ही टीमें कमाल कर रही हैं। आज दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही जबरदस्त मुकाबला रहने वाला है। खास कर के अफ गानिस्तान के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी है। Dainik Haryana News: AUS vs AFG World Cup 2023 Match(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान(AUS vs AFG Live Score) दोनों ही टीमें पहले मैच हारने के बाद अब जीत के साथ आगे बढ़ रही हैँ। आस्ट्रेलिया पहले 2 मैच हारा था, इसके बाद 5 मैच जीत चुका है और अफगानिस्तान 4 मैच हारने के बाद 4 मैच जीत चुका है। इसके बाद अगर आज का मैच अफगानिस्तान जीत जाती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय कर सकता है। अगर न्यूजीलैंड अपना अगला मैच हार जाता है और अफगानिस्तान आज का मैच जीत जाता है तो रन रेट के हिसाब से वो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। Read Also: PM Kisan : इन किसानों को मिलेगा 15वीं किस्त का डबल पैसा, क्या लिस्ट में आया आपका नाम अगर आज का मैच आस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वो अपना स्थान सेमीफाइनल में पक्का कर लेंगें। एक समय जब लग रहा था कि आस्ट्रेलिया दो मैच हारने के बाद सायद आगे ना बढ़ पाए। लेकिन आस्ट्रेलिया की वापसी बड़ी ही जबरदस्त रही। दुसरी और अफगानिस्तान लगातार 4 मैच जीत चुका है और फुल कांफिंडेंस के साथ आगे बढ़ रहा है। ठीक 2 बजे आपको लाइव मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आज का मैच किसी एक टीम को तो सेमीफाइनल में जरूर लेकर जाने वाला है। अगर आस्ट्रेलिया आज का मैच हार जात है तो फिर सेमीफाइनल के लिए पिछली 2 टीमें लड़ाई करने वाली है। आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, अगर न्यूजीलैँड और पाकिस्तान अपने बचे हुए मैच जीतते हैं तो फिर रन रेट पर आकर मामला फंसने वाला है। Read Also: Justin Biber Success Story: एक समय सोना पड़ता था भूखा, लेकिन आज है दुनिया दिवानी अफगानिस्तान आज का मुकाबला जीत जात है तो विश्व कप 2023 का रोमांच डबल हो जाएगा। देखते हैं आज के मुकाबले में कौन किसका विजय रथ रोकने वाला है। दोनों ही टीमें 5 और 4 जीत के साथ आगे बढ़ रही हैं। लाइव देखने के लिए ठीक 2 बजे जुड़ जाइए।