Dainik Haryana News

Aus vs NED Highlight: मैकसवेल के तुफान में उड़ा नीदरलैंड

 
Aus vs NED Highlight: मैकसवेल के तुफान में उड़ा नीदरलैंड
Australia vs Nedarland World Cup Match 2023: पांच बार की विश्व विजेता टीम आस्ट्रेलिया पहली दो हार के बाद लगातार तीसरी जीत। आस्ट्रेलिया अपने पहले वाले अंदाज में वापसी कर चुका है। एक समय ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया शायद इस बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायर नही कर पाए, लेकिन जबरदस्त वापसी की है आस्ट्रेलिया ने और दिखा दिया की वो ऐसे ही नहीं चैंपियन कहलाते। Dainik Haryana News: Today World Cup Match Live(नई दिल्ली): आस्ट्रेलिया ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना(Aus vs NED Highlight)। उनका ये फैसला फायदेमंद भी रहा और आस्ट्रेलिया की और से एक बार फिर से डेविड वार्नर ने शतक जड़ दिया। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर जा पहुचे हैं। इस बार के विश्व कप में ऐसा लग रहा है मानो 400 का स्कोर भी आम हो चुका है। 300 का तो कोई मायना ही नहीं रहा। छोटी से छोटी टीम भी 300 का स्कोर खड़ा करने में सफल ही रही हैं। आस्ट्रेलिया इस विश्व कप में पहले 2 मैच हारा था, Read Also: Free Visa : इस देश ने किया वीजा फ्री, बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय लेकिन क्या जबरदस्त वापसी की है आस्ट्रेलिया ने शानदार लाजवाब। इस विश्व कप में सात अजुबों में से एक हैं डेविड वार्नर और उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। डेविड वार्नर इस बार के विश्व कप में 2 शतक जड़ चुके हैं और अभी तो बहुत खेल बाकी है। आज फिर डेविड वार्नर ने 104 रनों की पारी खेली। डेविड वार्नर ने सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 6 शतक लगाए हैं और सबसे आगे नाम है रोहित शर्मा का जो 7 शतक के साथ पहले पायदान पर हैं। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोक नहीं पाई। Read Also: Gold Price Hike : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, चेक करें दीपावली पर कैसा रहेगा सोने का भाव ग्लेन मैकसवेल का तुफान देखने को मिला, बहुत साल बाद उनका वो पहले वाला अंदाजा देखने को मिला, जिसके लिए मैकसवेल जाने जाते थे। विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए मैकसवेल, कल के मैच में मैकसवेल ने 40 गेंदों में शतक जड़ दिया। 400 रनों का पिछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे टीक नहीं पाई और पुरी की पुरी टीम 21 ओवर में 90 रनों पर आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने 309 रनों से इस मैच को जीत लिया, जिसका जबरदस्त फायदा आस्ट्रेलिया को रन रेट में मिलने वाला है।