Dainik Haryana News

AUS vs NZ Highlight:हारने से बाल बाल बचा आस्ट्रेलिया

 
AUS vs NZ Highlight:हारने से बाल बाल बचा आस्ट्रेलिया
Australia vs New Zeland Match Highlight: आस्ट्रेलिया की और से आज के मैच में जबरदस्त खेल देखने को मिला दोनों ही और से आज गगनचुमी छक्के देखने को मिली(AUS vs NZ Highlight)। न्यूजीलैंड आज का मैच लड़कर हारा है। आस्ट्रेलिया की पारी में 48 वें ओवर में आए वो 27 रन न्यूजीलैंड के मुश्किल खड़ी कर गए। जिस्री बदौलत आस्ट्रेलिया 388 रनों के बड़े लक्ष्य तक जाने में सफल रहा। Dainik Haryana News: AUS vs NZ World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): आज टास जीता था न्यूजीलैंड ने और गेंदबाजी को चुना था। इस फैसले को गला साबित किया आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने और 388 रन ठोक दिए। न्यूजीलैंड की और से कुछ अंत के ओवर अच्छे देखने कोमिले थे। आज के मैच में स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहा है। दोनों ही टीमों की और से स्पिन अच्छी देखने को मिली है। 388 रनों का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। विल यंग और कोवने जल्दी ही चलते बने। Read Also: Aloevera Vastu Tips : ऐलोवेरा को हमेशा रखें इस दिशा में, नहीं होती धन की कमी इसके बाद रचीन रवींद्रन 116 (Rachin Ravindran) और डेरेल मिचल 54 ने पारी को संभाला और अच्छी साझेदारी की। मिचल एक खराब शाट खेलने कर आउट हुए। इसके बाद सब कुछ ठिक चल रहा था, लेकिन जैसे ही पैट कमिंश 40 वां ओवर लेकर आए रवींद्रन का विकेट चला गया। इसके बाद अगले ही ओवर में सेंटनर चलते बने। जीमी नीशम ने आज अच्छा प्रयास किया और 58 रन बनाए, लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं बचा। आस्ट्रेलिया ने लगातार विश्व कप 2023 में दो मैच हारने के बाद चौथी जीत प्राप्त की है। Read Also: Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद का की-बोर्ड वाला लुक मचा रहा बवाल आस्ट्रेलिया ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड आज का मैच हारा जरूर है लेकिन खेल जबरदस्त दिखाया।