Dainik Haryana News

Aus vs Pak First Test Day 3: आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी

 
Aus vs Pak First Test Day 3: आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी
Aus vs Pak First Test Day 3 Highlight: पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया गई है। इस बार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आजम नहीं हैं, बल्कि टीम की कप्तानी नए कप्तान शान मसूद हैं। आज पहले टेस्ट को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं और पहली पारी खत्म हो चूकी है। Dainik Haryana News: Australia vs Pakistan(चंडीगढ़): टेस्ट की शुरूआत हुई, टास जीता था आस्ट्रेलिया ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया की शुरूआत बड़ी ही जबरदस्त रही और ओपनर जोड़ी ने अच्छी साझेदारी दिखाई। डेविड वार्नर ने शानदार शतक जड़ा और आस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही 5 विकेट खोकर 350 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। दुसरे दिन मिचल मार्श ने 90 रनों की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को 487 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की और से अमर जमाल ने 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पाकिस्तान की और से पारी की शुरुआत करने आए अब्दुल्लाह सफिक और इमाम उल हक ने अच्छी शुरूआत टीम को दिलाई। Read Also: Pranjal Dahiya New Dance : प्रांजल दहिया के नए गानें ने मचाया तहलका, देखें डांस वीडियो पाकिस्तान ने दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक 130 रन पर 2 विकेट थे। तीसरे दिन का खेल पुरी तरह से आस्ट्रेलिया के नाम रहा। पाकिस्तान ने 151 रन तीसरे दिन बनाए और 8 विकेट गंवाए। पाकिस्तान की और से इमाम उल हक ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की और से नेथल लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की पुरी टीम 271 रनों पर ही सीमट गई। आस्ट्रेलिया ने 216 रनों की लीड के साथ आगे खेलना शुरू किया। आस्ट्रेलिया ने जिस हिसाब से बढ़त ली है, कल दोपहर तक का खेल खेलकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दे सकता है। पहली पारी में शतक जमाने वाले डेविड वार्नर दुसरी पारी में जल्दी ही चलते बने और वार्नर बिना खाता खोले ही चलते बने। इसके बाद मारसेन लाबूसेन भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। Read Also: Business Advice : आज ही शुरू करें ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस, होगी लाखों की कमाई पाकिस्तान को अगर मैच बचाना है तो 2 दिन खेल खेलना पड़ेगा। मैच का फैसला तो पक्का है, आस्ट्रेलिया इस समय थोड़ा आगे चल रहा है। पहली पारी में 216 रन की बड़ी बढ़त पाकिस्तान की दुसरी पारी में मुश्किलें बढ़ाने वाली है। Australia Third Day End 84-2.