Dainik Haryana News

Australia vs South Africa: आस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को दी करारी मात, लंबे समय बाद लौटे डेविड वार्नर

 
Australia vs South Africa: आस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को दी करारी मात, लंबे समय बाद लौटे डेविड वार्नर
Australia vs South Africa 2nd Odi: आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच लंबे समय से मैच चल रहे हैं, पहले टी20 सीरीज और अब Odi सीरीज के मैच चल रहे हैं। सीरीज के पहले 2 मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैच आस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। दोनों ही मैच के हिरो रहे हैं मारसेन लाबूसेन। एक और खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद वापस आया है। साऊथ अफ्रीका को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। Dainik Haryana News: Australia vs South Africa Match Highlight( ब्यूरो): आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच Odi सीरीज चल रही है। पहला मैच आस्ट्रेलिया हारते हारते जीता था। लेकिन दुसरे मैच में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का तुफान देखने को मिला। ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दुसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया की और से पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वार्नर (David Warner)और ट्रेविस हैड। दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। ट्रेविस हैड 36 गेंदों में 64 रनों की तेज तरार पारी खेल समसी का शिकार हुए। इसके बाद अच्छी फाम में चल रहे मिचल मार्श अपना खाता नहीं खोल पाए और 0 पर चलते बने। Read Also:Vegetarian Country: कौनसा ऐसा देश जो बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी है, भारत इसमें किस नंबर पर शामिल  इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फुल फार्म में चल रहे एम लाबूसेन(M Labussen)। डेविड वार्नर और लाबूसेन की जोड़ी ने साऊथ अफ्रीका के गेंदबाजों की एक ना चलने दी और देखते ही देखते दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए। जहां डेविड वार्नर लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे थे 106 रनों की पारी खेली। दूसरी और एम लाबूसेन ने 124 रनों की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी के चलते आस्ट्रेलिया ने 392 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रही साऊथ अफ्रीका का हर पासा गलत ही पड़ रहा है। एक समय में जिस टीम की तुती बोला करती थी, वो आज मुश्किल में फंसी है। ना उसकी गेंदबाजी चल रही है और ना बल्लेबाजी। साऊथ अफ्रीका को 393 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य तय करना था। साऊथ अफ्रीका ने 434 रनों के लक्ष्य को भी आस्ट्रेलिया के सामने हांसिल कर लिया था, लेकिन जब वो साउथ अफ्रीका टीम का जबरदस्त दौर था। Read Also: Do Not Pay Any Tax : इन देशों के लोग आज भी सरकार को नहीं देते कोई टैक्स, जान लें वजह? साऊथ अफ्रीका हमेशा से ही एक अच्छी टीम रही है। लेकिन कभी भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। 393 रनों का पिछा करते हुए पुरी अफ्रीकी टीम 41 ओवर में ही 269 पर आल आउट हो गई। शुरू से लेकर अब तक साउथ अफ्रीका की टीम में टलेंट की कोई कमी नहीं रही, चाहे वो गेंदबाजी हो यां फिर बल्लेबाजी। लेकिन आज तक दक्षिणी अफ्रीका कोई भी विश्व कप यां बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाया।