Dainik Haryana News

Australia vs South Africa 1st T20: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी का डेबयू, पहले ही मैच में कर बनाया बड़ा रिकार्ड

 
Australia vs South Africa 1st T20: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी का डेबयू, पहले ही मैच में कर बनाया बड़ा रिकार्ड
Australia vs South Africa 1st T20 Highligh: कल आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। आस्ट्रेलिया ने पहला मैच बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया। पहले मैच के हिरो रहे आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श और भारतीय मूल के खिलाड़ी जिसने अपना पहला डेबयू मैच खेला। Dainik Haryana News: Tanveer Sangha Indian origin player(नई दिल्ली):आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया की और से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। आस्ट्रेलिया ने साऊथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 226 रनों का बड़ा लक्ष्य साऊथ अफ्रीका के सामने रखा। आस्ट्रेलिया की और से कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद 226 रनों का पिछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका पुरी तरह से फ्लाप रही। Read Also: Family Id Update :  फैमिली आईडी में इनकम को लेकर आई नई अपडेट  साऊथ अफ्रीका पर भारी पड़ा भारतीय मूल का स्पिन गेंदबाज तनवीर सांघा। तनवीर सांघा ने आस्ट्रेलिया की और से अपना पहला डेबयू मैच साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उसमें ही कमाल कर दिखाया। तनवीर सांघा ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर दिखा दिया की उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन तनवीर सांघा ने ये कर दिखाया और पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर यह भी साबित कर दिखाया की वो आस्ट्रेलिया टीम में खेलने के हकदार हैं। तनवीर की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की एक ना चली और पुरी की पुरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। Read Also: 5 Scooters : इन 5 स्कूटर को देखते ही लड़कियां बोलती हैं, मुझे भी यही लेना है, जानें कीमत साऊथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से बुरे दौर में नजर आई और टीम 115 रनों पर ही सीमट कर रह गई। आस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 मुकाबला 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया । तनवीर सांघा ने अपने डेवयू मैच में 4 विकेट लेकर आगे आने वाले विश्व कप 2023 में आस्ट्रेलिया टीम में लगभग जगह बना ही ली है। तनवीर सांघा आस्ट्रेलिया की और से विश्व कप 2023 में खेलते दिखाई दे सकते हैं।