Dainik Haryana News

Australia vs South Africa: आस्ट्रेलिया की एक और हार, साऊथ अफ्रीका की दूसरी जीत

 
Australia vs South Africa: आस्ट्रेलिया की एक और हार, साऊथ अफ्रीका की दूसरी जीत
AUS vs SA Match Highlight: कल मुकाबला खेला गया साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया (Australia vs South Africa)के बीच। जिस मुकाबले की उम्मीद लेकर देखने वाले मैदान पर पहुंचे थे, ऐसा कुछ देखने को मिला नहीं। साऊथ अफ्रीका ने मैच को एक तरफा ही कर दिया, चाहे वो गेंदबाजी हो यां बल्लेबाजी। साऊथ अफ्रीका को कल के मैच में बड़ी जीत देखने को मिली है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): टास जीता साऊथ अफ्रीका ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जबरदस्त फार्म में चल रहे क्विंटन डिकाक ने लगातार दुसरे मैच में दुसरा शतक जमाया। 109 रनों की पारी खेल साऊथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद एडिन मार्करम ने भी 55 रन बनाए। साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने छोटी छोटे साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। साऊथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 310 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की और से मिचल स्टार्क ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। Read Also: India News : ब्रिटिश म्यूजियम में है भारत की यह अद्भुत चीज 311 के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर से पुरी तरह फलाप रही। पिछले 2 मैचों में आस्ट्रेलिया की ना गेंदबाजी चल रही ना बल्लेबाजी चल रही। साऊथ अफ्रीका ने कल के मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। पुरी की पुरी आस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर ही सीमट कर रह गई। सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में नजर आ रही है। साऊथ अफ्रीका ने इस मैच को 134 रनों से जीत लिया। Read Also: BOM : इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, जान लें अभी साऊथ अफ्रीका की और से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, बाकी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।